Advertisment

नए साल में बदल जाएगा कॉल करने का तरीका, नंबर डायल करने से पहले लगाना होगा जीरो

author-image
Arvind Kumar
New Update
नए साल में बदल जाएगा कॉल करने का तरीका, नंबर डायल करने से पहले लगाना होगा जीरो
Advertisment
नई दिल्ली। अगर आप लैंडलाइन का इस्तेमाल करते हैं तो जनवरी से
Advertisment
लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन कॉल करने का तरीका बदलने वाला है। 15 जनवरी, 2021 से लैंडलाइन फोन से मोबाइल पर कॉल करते समय नंबर से पहले ‘0’ लगाना अनिवार्य होगाpublive-image
Advertisment
TRAI Recommendation नए साल में बदल जाएगा कॉल करने का तरीका, नंबर से पहले लगाना होगा जीरो दरअसल फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर वितरित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्राई की सिफ़रिशों को दूरसंचार विभाग ने मंजूर करते हुए उसे क्रियान्वित करने का फैसला किया है। यह भी पढ़ें- पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश TRAI Recommendation नए साल में बदल जाएगा कॉल करने का तरीका, नंबर से पहले लगाना होगा जीरो इसके मुताबिक सभी फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए 15 जनवरी, 2021 से नंबर से पहले ‘0’ लगाना अनिवार्य होगा। लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर फोन करने में कोई बदलाव नहीं होगा।
Advertisment
publive-image यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव इसके लिए उपयुक्त घोषणा की जाएगी। यह घोषणा जब कोई उपयोगकर्ता लैंडलाइन से मोबाइल पर बिना ‘0’ लगाए नंबर मिलाएगा तब उसे सुनाई देगी। सभी लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं को ‘0’ डायल करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। TRAI Recommendation नए साल में बदल जाएगा कॉल करने का तरीका, नंबर से पहले लगाना होगा जीरो बता दें कि इन उपायों के चलते लगभग 2539 मिलियन संख्या शृंखला बनाई जा सकेगी। इससे भविष्य में अधिक संख्या में नए नंबरों की मांग पूरी की जा सकेगी। publive-imageनए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित होने पर आने वाले समय में नए नंबर जुड़ने से मोबाइल उपभोक्ताओं को व्यापक रूप में लाभ होगा। इस नए बदलाव के लिए यह ध्यान रखा गया है कि उपयोगकर्ताओं को किसी तरह की समस्या ना हो और नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित किया जा सके। -
mobile-calls landline-to-mobile-call mobile-call-system-changed trai-recommendation fixed-line-and-mobile-services
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment