Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

68वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह प्रतियोगिता की पीटीसी पर LIVE कवरेज

Written by  Arvind Kumar -- February 26th 2020 10:27 AM -- Updated: February 26th 2020 10:29 AM
68वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह प्रतियोगिता की पीटीसी पर LIVE कवरेज

68वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह प्रतियोगिता की पीटीसी पर LIVE कवरेज

गुरुग्राम। हरियाणा पुलिस परिसर के वच्छेर स्टेडियम मधुबन में आयोजित हो रही 68वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह प्रतियोगिता का पीटीसी न्यूज पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह प्रसारण पीटीसी न्यूज के मुख्य फेसबुक पेज के अलावा पीटीसी न्यूज हरियाणा और पीटीसी पंजाबी गोल्ड चैनल पर किया जा रहा है। 28 फरवरी तक चलने वाली इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य एवं अर्धसैनिक बलों से 36 टीमों के 2232 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। इनमें 576 महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। [caption id="attachment_391537" align="aligncenter" width="700"]All India Police Wrestling Cluster Games at Madhuban 68वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह प्रतियोगिता की पीटीसी पर LIVE कवरेज[/caption] हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज कुमार यादव ने ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग व कुश्ती सहित पांच मुख्य मुकाबले होंगे। जिनमें 24 राज्यों, 04 केंद्र शासित प्रदेशों व 08 अर्धसैनिक बलों के खिलाड़ी अपने राज्य और संस्था के गौरव के लिए अपने प्रदर्शन करेंगे। सभी स्पर्धाओं के लिए मधुबन परिसर में अलग-अलग स्थान निश्चित किए गए हैं। [caption id="attachment_391538" align="aligncenter" width="700"]All India Police Wrestling Cluster Games at Madhuban 68वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह प्रतियोगिता की पीटीसी पर LIVE कवरेज[/caption] बता दें कि मेजबान हरियाणा पुलिस, आन्ध्रप्रदेश, बिहार, छतीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मघ्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उतराखंड, पश्चिम बंगाल, चण्डीगढ़, दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, पुदुचेरी पुलिस, असम राईफल, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत बार्डर पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्द (एनएसजी), रेलवे पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल की टीमें भाग ले रही हैं। यह भी पढ़ेंहरियाणा से माओवादी गिरफ्तार, बम ब्लास्ट में था संलिप्त ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...