Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

हर भारतीय को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान

Written by  Arvind Kumar -- October 26th 2020 11:51 AM
हर भारतीय को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान

हर भारतीय को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान

नई दिल्ली। देश के हर नागरिक को कोरोना वायरस का टीका निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। यह कहना है केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी का। दरअसल केंद्रीय मंत्री ओडिशा के बालासोर में एक चुनावी सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के टीकाकरण पर करीब 500 रुपए खर्च होंगे। [caption id="attachment_443452" align="aligncenter" width="700"]Central Minister Pratap Sarangi हर भारतीय को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान[/caption] बता दें कि बीजेपी द्वारा बिहार के लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद विपक्षी दल लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रहे थे और देश के नागरिकों के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीन की मांग कर रहे थे। यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला [caption id="attachment_443455" align="aligncenter" width="696"]Central Minister Pratap Sarangi हर भारतीय को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान[/caption] गौर हो कि पिछले 24 घंटों में COVID19 के 45,149 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 79,09,960 हो गई है। 480 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,19,014 पहुंच गई है। यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता [caption id="attachment_443454" align="aligncenter" width="696"]Central Minister Pratap Sarangi हर भारतीय को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान[/caption] इसके साथ ही 14,437 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,53,717 रह गई। 59,105 डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामलों की संख्या 71,37,229 हो गई है।


Top News view more...

Latest News view more...