Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

दिल्ली में हटाई गई कोरोना पाबंदियां: रेस्टोरेंट-दुकानों को देर रात तक खोलने की अनुमति, मास्क पर जुर्माना राशि भी घटी

Written by  Vinod Kumar -- February 25th 2022 03:45 PM -- Updated: February 25th 2022 03:48 PM
दिल्ली में हटाई गई कोरोना पाबंदियां: रेस्टोरेंट-दुकानों को देर रात तक खोलने की अनुमति, मास्क पर जुर्माना राशि भी घटी

दिल्ली में हटाई गई कोरोना पाबंदियां: रेस्टोरेंट-दुकानों को देर रात तक खोलने की अनुमति, मास्क पर जुर्माना राशि भी घटी

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले अब काफी कम हो गए हैं। मामलों में गिरावट के साथ ही सकारात्मक दर में भी गिरावट आई है। इसके मद्देनज़र दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने शहर में लगी कोरोना पाबंदियों को हटा दिय है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि एक अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे। साथ ही मास्क नहीं पहनने पर अब दो हजार की जगह सिर्फ 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। Delhi lifts all Covid-19 restrictions as positivity rate remains below 1 percent दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज हुई मीटिंग में पूरे प्रदेश से नाइट कर्फ्यू पूरी तरह हटाने का भी फैसला किया गया है। इस तरह अब दिल्ली में किसी भी दिन, किसी भी वक्त कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा और लोग हर वक्त बिना किसी पास या रोक-टोक के आवाजाही कर सकेंगे। वीकेंड कर्फ्यू पिछले महीने की 27 तारीख को ही हटा लिए गए थे। Delhi lifts all Covid-19 restrictions as positivity rate remains below 1 percent डीडीएमए की मीटिंग में मेट्रो और बसों में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की भी अनुमति देने का फैसला हुआ है। कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का प्रकोप घटने पर पिछले महीने बसों और मेट्रो में सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करने की अनुमति तो दे दी गई थी, लेकिन भीड़ रोकने के लिए खड़े होकर यात्रा पर पाबंदी लागू रही थी। साथ ही दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने की समय सीमा भी खत्म हो जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''डीडीएमए ने सभी पाबंदियों को वापस ले लिया है, क्योंकि लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।'' बता दें कि इससे पहले 27 जनवरी 2022 को दिल्ली सरकार ने राज्य में कोरोना की पाबंदियों में ढील दी थी। तब DDMA की बैठक में राजधानी से वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया था। इसके साथ ही बाजारों से भी ऑड-ईवन सिस्टम को भी हटा लिया गया था। जिससे सभी दुकानें हर दिन खुलना शुरू हो गई थीं।


Top News view more...

Latest News view more...