Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

अंबाला शहर विधायक की बड़ी पहल, जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए शुरू किया ऑक्सीजन बैंक

Written by  Arvind Kumar -- May 16th 2021 05:00 PM
अंबाला शहर विधायक की बड़ी पहल, जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए शुरू किया ऑक्सीजन बैंक

अंबाला शहर विधायक की बड़ी पहल, जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए शुरू किया ऑक्सीजन बैंक

अंबाला। कोरोना की इस आपदा में लोगों को इलाज के लिए संसाधनों की कमी न हो और जरूरतमंद मरीजों तक मदद पहुंच सके इसके लिए अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने बड़ी पहल की है। विधायक असीम गोयल ने मरीजों की मदद के लिए ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है। इस बैंक में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मरीजों की सुविधा के लिए रखे गए हैं। कोई भी व्यक्ति किसी मरीज की डॉक्टर द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट पर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को 2 या 5 दिनों के लिए लेजा सकता है। यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 26 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू यह भी पढ़ें: कोरोना से मौत पर मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा विधायक असीम गोयल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी मरीज की डॉक्टर द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट पर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को 2 या 5 दिनों के लिए लेजा सकता है। उन्होंने बताया कि वापिस किये गए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को दोबारा सेनिटाईज़ कर इस्तेमाल किया जायेगा। विधायक असीम गोयल ने जानकारी दी कि कोरोना की घड़ी में कपड़ा मार्किट ने भी साहयता राशि के तौर पर अपना योगदान दिया है, जिसके लिए वो कपड़ा मार्किट के सभी दुकानदारों का धन्यवाद करते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...