Advertisment

सैलजा ने वैक्सीन को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल तो अंबाला विधायक ने दिया ये जवाब

author-image
Arvind Kumar
New Update
सैलजा ने वैक्सीन को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल तो अंबाला विधायक ने दिया ये जवाब
Advertisment
अंबाला। (कृष्ण बाली) अंबाला में टीकाकरण अभियान तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल निरंतर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते हुए नजर आ रहे है। आज विधायक असीम गोयल ने अंबाला शहर की नई सब्जी मंडी में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। जहां पर उन्होंने ने वैक्सीन के प्रति सब्जी विक्रेताओं को प्रोत्साहित किया। publive-image
Advertisment
publive-image मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक असीम गोयल ने कहा कि अंबाला की सब्जी मंडी में दूर दराज से लोग सब्जी खरीदने आते है और स्ट्रीट वेंडर्स भी यहां से सब्जी ले जाकर शहर भर में घूमते हैं। ऐसे में मंडी में आना जाने वाला हर एक व्यक्ति सुरक्षित रहे इसीलिए आज अंबाला की सब्जी मंडी में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। publive-imageयह भी पढ़ें– दिल्ली के लिए बहाल हुई हरियाणा रोडवेज की बस सेवा यह भी पढ़ें– 
Advertisment
अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश publive-image इस बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच वैक्सीन राजनीति तेज होती जा रही है। कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अंबाला पहुंचकर वैक्सीन को लेकर सरकार पर बड़े सवाल खड़े किये तो आज विधायक असीम गोयल ने सैलजा के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लाने वाली बने हम वैक्सीनेशन कैंप लगवाएंगे और अगर कांग्रेस चाहती है तो हम कांग्रेस भवन के बाहर भी वैक्सीनेशन कैंप लगाने को तैयार है और जब तक कांग्रेस चाहयेगी तब तक कैंप लगा रहेगा। -
congress-mla-kumari-selja covid19-cases-in-haryana vaccination-programme-haryana ambala-mla-aseem-goyal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment