Advertisment

किसानों के आंदोलन के चलते रास्ते में फंस गई एंबुलेंस, लोगों को भी हुई खासी परेशानी

author-image
Arvind Kumar
New Update
किसानों के आंदोलन के चलते रास्ते में फंस गई एंबुलेंस, लोगों को भी हुई खासी परेशानी
Advertisment
चंडीगढ़। किसानों के दिल्ली कूच के चलते आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां हजारों यात्री रास्ते में फंस गए हैं वहीं
Advertisment
एंबुलेंस भी नेशनल हाइवे पर फंस गई है। कुछ लोग पैदल ही गणतव्य की ओर निकल पड़े तो कुछ लोग रात को ठंड में ठिठुरने को मजबूर हो गए। publive-image Farmer Delhi March किसानों के आंदोलन के चलते रास्ते में फंस गई एंबुलेंस, लोगों को भी हुई खासी परेशानी इसी बीच इस आंदोलन के चलते एक बारात भी फंस गई। ये बारात लुधियाना से दिल्ली मुकुंदपुर जा रही थी। बारात में आए लोग काफी परेशान दिखे। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव
publive-image police advisory
publive-imageवहीं दिल्ली की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने बयान दिया है। विज ने कहा कि आपको आंदोलन करने का अधिकार है। आप शांतिपूर्वक कीजिए लेकिन आम लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। आने जाने वालों के अधिकार पर अतिक्रमण न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। यह भी पढ़ें- 
Advertisment
पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश
Farmer Delhi March
किसानों के आंदोलन के चलते रास्ते में फंस गई एंबुलेंस, लोगों को भी हुई खासी परेशानीpublive-imageउधर किसानों की दिल्ली कूच के चलते बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुग्राम बॉर्डर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिले की सभी सीमाओं पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि दिल्ली में किसानों को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। -
farmer-delhi-march barat-stuck-in-road passenger-suffer-due-to-farmer-protest ambulance-stuck-in-road
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment