Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

किसानों के चक्का जाम के बीच ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #दुष्यंत_समर्थन_वापिस_लो

Written by  Arvind Kumar -- September 20th 2020 01:17 PM -- Updated: September 20th 2020 01:22 PM
किसानों के चक्का जाम के बीच ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #दुष्यंत_समर्थन_वापिस_लो

किसानों के चक्का जाम के बीच ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #दुष्यंत_समर्थन_वापिस_लो

चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा में किसानों के चक्का जाम के बीच ट्विटर पर #दुष्यंत_समर्थन_वापिस_लो टैग ट्रेंड कर रहा है। इस टैग को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया है। कांग्रेस के साथ-साथ किसानों का कहना है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और किसानों के धरने का समर्थन करना चाहिए। Trending in Twitter Haryana Deputy CM Dushyant Chautala (1) इससे पहले शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कृषि बिल के विरोध में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के पद से पिछले कल इस्तीफा दे दिया था। हरसिमरत कौर बादल का कहना है कि मैंने देश और पंजाब के किसानों का साथ दिया। जो कई दिनों से सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। यह भी पढ़ेंकृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- अध्यादेशों पर विपक्षी दल बेवजह कर रहे राजनीति Trending in Twitter Haryana Deputy CM Dushyant Chautala (1) बता दें कि हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद हरियाणा में भाजपा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही जननायक जनता पार्टी पर भी दबाव बढ़ गया है। शिरोमणि अकाली दल की ही तरह जननायक जनता पार्टी (जजपा) को भी किसान हितैषी दल माना जाता है। चौधरी देवीलाल की धरोहर को आगे बढ़ाने का दम भरने वाली जजपा का प्रदेश के किसान हमेशा अहम वोटबैंक रहे हैं। यह भी पढ़ें: हरसिमरत के इस्तीफे के बाद दुष्यंत पर भी बढ़ा दबाव Trending in Twitter Haryana Deputy CM Dushyant Chautala (1) ऐसे में अब दबाव खट्टर सरकार में कई अहम विभाग संभालने वाले दुष्यंत चौटाला पर है। ना केवल कांग्रेस जैसी विरोधी पार्टियां बल्कि उनकी अपनी पार्टी के ही कुछ विधायक उन पर इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं। इसके अलावा किसान तो उनसे समर्थन वापस लेने की मांग कर ही रहे हैं।  ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...