Advertisment

उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर शाह का कड़ा पलटवार

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर शाह का कड़ा पलटवार
Advertisment
लखनऊ। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री की मांग वाले बयान पर कड़ा पलटवार किया है। शाह ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जनसभा में कहा कि आप लोग कान खोल के सुन लो अभी तो हमारी सरकार है, अगर न भी रही तो भी जब तक भाजपा के कार्यकर्ताओं के शरीर में जान है तब तक कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसे भारत से कोई अलग नहीं कर सकता।
Advertisment
omar abdullah उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री वाले बयान पर शाह का कड़ा पलटवार वहीं अमित शाह ने दावा किया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मां भारती की सुरक्षा ही हमारे लिए सर्वोपरि है। शाह ने आगे कहा कि वो साढ़े चार महीने में 268 लोकसभा क्षेत्र में घूम चुके हैं और देश के कोने-कोने से बस एक आवाज आ रही है और वो है मोदी-मोदी। उन्होंने कहा कि देश की जनता तय करके बैठी है कि EVM को सामने आने पर कमल के निशान पर बटन दबाएंगे और मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। यह भी पढ़ेंपश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी- टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में-
ptc-news loksabhaelection2019 bjp-president-amit-shai national-conference-leader-omer-abdullah two-prime-minister-in-jammu-kashmir
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment