Sun, Dec 15, 2024
Whatsapp

झज्जर में कत्था फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, लोगों को उल्टियां व सांस लेने में तकलीफ, कई अस्पताल में भर्ती

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 29th 2022 11:36 AM
झज्जर में कत्था फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, लोगों को उल्टियां व सांस लेने में तकलीफ, कई अस्पताल में भर्ती

झज्जर में कत्था फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, लोगों को उल्टियां व सांस लेने में तकलीफ, कई अस्पताल में भर्ती

हरियाणा के झज्जर शहर के बेरी गेट क्षेत्र में स्थित कत्था फैक्टरी में देर रात अमोनिया गैस (Ammonia gas leak) के सिलिंडर से निकल रही पाइप के लीक होने से ओमोनिया गैस का रिसाव हो गया। लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी, उल्टियां शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल और दमकल केंद्र की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। ऐसे में सभी लोग घरों से बाहर निकलने लगे। आनन-फानन में लेबर को भी बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी, एसडीएम और डीएसपी अमले के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियों द्वारा फैक्ट्री में छिड़काव करवाया गया और स्थिति को काबू करने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने तक गैस रिसाव पर काबू पाया गया। हालांकि, आसपास के लोग लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर किसकी सह पर यह फैक्ट्री शहर के बीचों-बीच चल रही है। अब लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इलाके में फैल गई थी दहशत हरियाणा के झज्जर जिले में गुरुवार रात कारखाने में गैस रिसाव की सूचना मिली थी। घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। इलाके में रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने सांस लेने में तकलीफ और उल्टी की शिकायत की। इसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। लोगों से अपने घर में ही रहने की अपील करनी शुरू कर दी। फैक्ट्री के पास के लोगों ने तो अपना घर भी खाली कर दिया। जानकारी के मुताबिक आंख में जलन और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल भी ले जाना पड़ा। फैक्ट्री को लेकर लोगों में काफी रोष भी है। कुछ स्थानीय लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि हर वक्त उनके ऊपर खतरा मंडराका रहता है। कल देर रात बड़ी मुश्किल से वह लोग अपनी जान बचा कर वहां से निकले उनका कहना था कि इससे पहले भी कई बार प्रशासन को फैक्ट्री हटवाने को लेकर कहा जा चुका है, लेकिन फैक्ट्री को नहीं हटाया गया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK