Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस हुई लीक, सड़क पर बेसुध होकर गिरे दर्जनों लोग

Written by  Arvind Kumar -- February 19th 2020 10:30 AM -- Updated: February 19th 2020 10:37 AM
कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस हुई लीक, सड़क पर बेसुध होकर गिरे दर्जनों लोग

कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस हुई लीक, सड़क पर बेसुध होकर गिरे दर्जनों लोग

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) कुरुक्षेत्र का शाहबाद उपमंडल स्थित हरगोबिंद कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस लीकेज से अफरातफरी का आलम बन गया। 100 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए जिनमें से कुछ राहगीर भी थे जो बदहवास हो सड़कों पर गिर गए। घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस, दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच अपनी जान की परवाह नहीं कर मुस्तैदी दिखाई जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि उपचाराधीन 10 लोगों की हालत गंभीर है जिनमें से तीन लोगों को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। [caption id="attachment_389890" align="aligncenter" width="700"]Ammonia gas leak from Cold store in Kurukshetra, people 100 affected कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस हुई लीक, सड़क पर बेसुध होकर गिरे दर्जनों लोग[/caption] शाहबाद के उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र मांजू ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोर में गैस रिसाव के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। वहीं शाहबाद अस्पताल के डॉक्टर विजय कुमार ने कहा कि अमोनिया गैस लीक होने से लगभग 50 मरीज अस्पताल में पहुंचे थे जिनमें से 11 मरीज की हालत खराब थी उनमें से कुछ को कुरुक्षेत्र रेफर किया गया है। [caption id="attachment_389891" align="aligncenter" width="700"]Ammonia gas leak from Cold store in Kurukshetra, people 100 affected कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस हुई लीक, सड़क पर बेसुध होकर गिरे दर्जनों लोग[/caption] वहीं फायर अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि जब फाइटर मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग जो कि संभवत बाइक सवार थे बेहोश होकर गिरे हुए थे। अमोनिया गैस चारों तरफ फैली हुई थी। सबसे पहले पानी का छिड़काव करके अंदर घुसने लायक वातावरण बनाया गया। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड का एक ड्राइवर वीरेंद्र भी बेहोश होकर गिर गया। कुरुक्षेत्र में आसपास से आई 6 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे के प्रयास के उपरांत स्थिति पर काबू पाया। [caption id="attachment_389889" align="aligncenter" width="700"]Ammonia gas leak from Cold store in Kurukshetra, people 100 affected कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस हुई लीक, सड़क पर बेसुध होकर गिरे दर्जनों लोग[/caption] यह भी पढ़ें: पंजाब में स्कूल वैन हादसे के बाद जागी पुलिस, स्कूल वाहनों की चैकिंग कर जांची सुविधाएं

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...