अभय चौटाला ने की पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल से मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने आज सुखबीर बादल से मुलाकात कर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की

By  Baishali December 7th 2024 02:31 PM

ब्यूरो: इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने आज (7 दिसंबर) पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल से उनके आवास पर मुलाकात की। अभय चौटाला ने मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं।


मुलाकात पर उन्होंने लिखा- 'पूर्व उपमुख्यमंत्री पंजाब, एवं मेरे अज़ीज़ श्री सुखबीर सिंह बादल जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं श्री वाहेगुरु जी से उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की!'


आपको बता दें कि पिछले दिनों सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले की भी अभय सिंह चौटाला ने कड़ी निंदा की थी और इस मामले में गहन जांच की मांग उठाई थी। 

गौरतलब है कि बादल परिवार और चौटाला परिवार के बीच सालों पुराना घनिष्ठ संबंध है और दोनों परिवार एक- दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े दिखे हैं । 

Related Post