मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चरखी दादरी के NDA के टॉपर अनुराग सांगवान के परिवार से की बात, दी बधाई
हरियाणा के चरखी दादरी के अनुराग सांगवान ने NDA की परीक्षा में टॉप किया है। अनुराग की इस उपलब्धि पर CM मनोहर लाल ने भी उन्हें बधाई दी है।
ब्यूरो : ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं, अगर मेहनत कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ते हैं तो वो कभी हार नहीं मानते। ऐसा की कर दिखाया है चरखी दादरी के गांव चंदेनी निवासी अनुराग सांगवान ने। अनुराग ने एनडीए की परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनुराग सांगवान की इस उपलब्धि पर गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई
अनुराग सांगवान के टॉप करने के बाद से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी फोन कर बधाई दी।
घर में खुशी का माहौल
बता दें कि चरखी दादरी के गांव चंदेनी निवासी अनुराग सांगवान के पिता जीवक सांगवान काफी साल पहले परिवार के साथ भिवानी चले गए थे और फिलहाल मानेसर में प्राइवेट जॉब पर है। इसके बाद बेटे को बड़ा अधिकारी बनाने का सपने लेकर परिवार के साथ गुरुग्राम में शिफ्ट हो गए। बेटा अनुराग ने भी अपने परिजनों के लक्ष्य को गांठ बांधते हुए कड़ी मेहनत की और एनडीए परीक्षा में टॉप कर दिखाया। अनुराग सांगवान द्वारा एनडीए परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सरपंच राज सिंह की अगुवाई में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।

इससे पहले पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी दे चुके हैं बधाई
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने गांव के बेटे के एनडीए टॉप करने पर अनुराग और परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि मेरे गांव का बेटा एनडीए में देशभर में प्रथम स्थान पर आया है, ये उनके क्षेत्र और हरियाणा के लिए गर्व की बात है। सांगवान ने कहा कि उनके भी पोता-पोती एनडीए के माध्यम से सिलेक्ट हुए थे और वे देश सेवा में कार्य कर रहे हैं।