दूसरे विद्यार्थी की जगह दे रहा था बोर्ड की परीक्षा का पेपर, चढ़ा बोर्ड फ्लाइंग के हत्थे, FIR दर्ज

हरियाणा के जिले जींद में एक फर्जी विद्यार्थी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर देते हुए पकड़ा गया है। जिसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

By  Rahul Rana March 15th 2023 04:28 PM

ब्यूरोः बोर्ड की परीक्षाएं चली है और सभी बच्चे पूरा साल मेहनत करते हैं ताकि वह परीक्षा में अच्छे नंबर ले सके। ऐसे मंें कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो बिना मेहनत किए ही पास होना चाहते हैं। 

हरियाणा के जिले जींद के नरवाना क्षेत्र में 10वीं की बोर्ड की परीक्षा चल रही थी। उसी समय हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्ता की टीम स्कूल पहुंची। स्कूल पहुंचने के बाद छात्रों के रोल नंबर और नकल को चेक करने लगी। इस दौरान परीक्षा में एक फर्जी छात्र को उड़नदस्ता टीम ने पकड़ लिया। 

दरासल वह विद्यार्थी दूसरे की जगह पेपर दे रहा था। पकड़े जाने के बाद उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभीन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक छात्र की पहचान गांव लोहचब निवासी विजय के रूप में हुई है। विजय दीपक की जगह पेपर करने बैठा था। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में लगातार नकल के केस सामने आ रहें हैं। 

Related Post