आज का राशिफल 22 जून 2021

By  PTC NEWS June 22nd 2021 12:04 AM -- Updated: June 21st 2021 11:08 PM

Forecast for 22nd June 2021

By: Dr Prem Kumar Sharma

(Astrologer, Palmist, Numerologist & Vastu Consultant)

Email: psharma@premastrologer.com

मेष

वित्तीय स्तर पर आप सुरक्षित महसूस करेंगे,आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है।

परिवार का कोई विवाद आज आपसी बातचीत से सुलझा लिए जाने की संभावना है।

लंबी यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा साबित होने वाला है।

शुभ अंक : 18

शुभ रंग : ब्राउन

वृष

आज घरेलू काम को करने में व्यस्त रहेंगे उसकी वजह से थकान हावी रहने वाला है।

कहीं दूर निकलने से पहले अपनी गाड़ी की पूरी जांच कर लें,रास्ते में धोखा खा सकते हैं।

प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद का बातचीत के जरिये हल निकालने की पहल करेंगे।

आप में से कुछ लोग पुरस्कार या सम्मान हासिल करने वाले हैं,जश्न के लिए तैयार रहें।

शुभ अंक : 18

शुभ रंग : रोजी ब्राउन

मिथुन

जिस किसी मकसद से लंबी यात्रा पर जा रहे हैं उसके पूरा होने की संभावना नगण्य है।

प्रॉपर्टी या पैसे में बढोतरी होने के संकेत मिल रहे हैं,आर्थिक स्तर पर उत्साहित रहेंगे।

परिवार के किसी नौजवान की उपलब्धि से आप आत्मिक खुशी से सराबोर होने वाले हैं।

प्रॉपर्टी डील में बार्गेनिंग काम आने वाला है,बजट के अंदर घर खरीदने में सफल होंगे।

शुभ अंक: 18

शुभ रंग : लेमन

कर्क

प्रोफेशनल स्तर पर आज आपका सेलेक्शन किसी बड़े काम के लिए होने की उम्मीद है।

घरेलू स्तर पर काम का बोझ बढता जा रहा है बेहतर होगा इसके लिए समय निकालें।

लंबी यात्रा करने वाले अपनी गति बरकरार रख सकेंगे, सफर आरामदायक रहेगा।

किसी पुश्तैनी घर के सौंदर्यीकरण या रखरखाव का काम करवाए जाने की उम्मीद है।

शुभ अंक : 17

शुभ रंग : डार्क ग्रे

सिंह

किसी परिवारिक इंसान से लंबे समय बाद मिलकर पुरानी याद ताजा कर सकेंगे।

प्रोफेशनल स्तर पर आपके उपर कोई बड़ी जिम्मेदारी वाला काम दिया जाएगा।

अपनी नई कार से ड्राइव का आनंद लेने आज कहीं दूर निकलने की उम्मीद है।

आप में से कुछ लोग प्रॉपर्टी खरीदने से संबंधित फाइनल काम को अंजाम देंगे।

शुभ अंक : 2

शुभ रंग : नारंगी

कन्या

घर के किसी नौजवान की समस्या के लिए आप बेहतर हल निकालने में सक्षम रहेंगे।

किसी व्यक्ति को दर्शनिय स्थल की यात्रा कराने का कार्यभार दिया जा सकता है।

लाइफस्टाइल में परिवर्तन लाने का कई साकारात्मक फायदा फिटनेस में दिखेगा।

आप में से कुछ लोग दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने का प्लान बना सकते हैं।

शुभ अंक : 3

शुभ रंग : पीला

तुला

प्रोफेशनल स्तर पर आपके जिद्दी रवैये की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

किसी यात्रा पर निकलने के लिए तैयारी सही प्रकार से कर लें,परेशानी के संकेत हैं।

रियल स्टेट मार्केट में कोई डील करने से पहले नियम व शर्तों को बारिकी से पढ लें।

पढाई के स्तर पर आप अपनी लगनशीलता से लक्ष्य के करीब पहूंचते नजर आ रहे हैं। ।

शुभ अंक : 11

शुभ रंग : हल्का गुलाबी

वृश्चिक

कार्यक्षेत्र के किसी जटिल काम को पूरा करने में कोई सहकर्मी काम आ सकता है।

परिवार में हुए कुछ बदलाव से भले आप अप्रसन्न हैं लेकिन उसे स्वीकार करना होगा।

प्रोफेशनल स्तर के किसी असाइनमेंट को फाइनल टच देने में आज आप व्यस्त रहेंगे।

आज जिस किसी काम की जिम्मेदारी ली जाएगी उसे शानदार तरीके से कर सकते हैं।

शुभ अंक : 8

शुभ रंग : बैंगनी

धनु

आज विंडो शॉपिंग का मजा लेंगे, इस दौरान आपको बजट का ध्यान रखना चाहिए।

प्रोफेशनल स्तर पर किसी विपरित परिस्थिति में तटस्थ बने रहना आपके हक में होगा।

आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा ,बिगड़े या रुके हुए काम पटरी पर ला सकते हैं।

पढाई के क्षेत्र में आप किसी के साथ परस्पर सहयोग वाला कमिटमेंट करने वाले हैं।

शुभ अंक : 18

शुभ रंग : ब्राउन

मकर

भले ही किसी परिचित के साथ पैसे का लेन देन हो आपको स्पष्ट रहने की जरुरत होगी।

जीवनसाथी के संग असहमति विवाद में बदल जाने वाला है,इसे लेकर मूड खराब रहेगा।

लंबी यात्रा को लेकर आपने जो कुछ प्लान किया था उस पर अमल करना आसान नहीं है।

व्यायाम के स्तर पर आपके द्वारा उठाया गया शुरुआती कदम फायदा दिखा सकता है।

शुभ अंक : 15

शुभ रंग : सफेद

कुंभ

किसी डील को लेकर सीनियर आपके उपर पूरा भरोसा दिखा सकता है,तैयार रहें।

परिवार के किसी सदस्य के साथ अनबन रहने की संभावना है,इसे लेकर तनाव रहेगा।

दोस्तों के साथ किसी रोमांचक गतिविधि के लिए जाना आपका दिन खास बना सकता है।

शैक्षणिक स्तर पर जश्न का माहौल रहेगा,लेकिन पढाई की कीमत पर कुछ करना सही नहीं।

शुभ अंक : 9

शुभ रंग : ब्राउन

मीन

प्रोफेशनल क्षेत्र में किसी आइडिया के जरिये अपने स्किल का प्रदर्शन करने में कामयाब होगें।

घरेलू मामले में ये कभी न सोचें कि बांकी सभी निर्विवाद रुप से आपकी बात मान सकते हैं।

कोई ऑफिसियल ट्रिप आज निजी और रोमांचक यात्रा में परिवर्तित हो जाने की संभावना है।

कार्यक्षेत्र में अपनी पूरी पकड़ बनाकर रखना चाहते हैं तो शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

शुभ अंक : 5

शुभ रंग : हल्का लाल

Related Post