आज का राशिफल 5 अप्रैल 2021

By  PTC NEWS April 5th 2021 12:03 AM -- Updated: April 4th 2021 09:37 PM

Forecast for 5th April 2021

By: Dr. Prem Kumar Sharma

(Astrologer, Palmist, Numerologist & Vastu Consultant)

Email: psharma@premastrologer.com

मेष

आज किसी अनअपेक्षित श्रोत से आमदनी होने की संभावना है ।

किसी प्रतियोगिता में अपनी क्षमता का लोहा मनवा सकते हैं ।

किसी समस्या के समय परिवार से मदद की अपेक्षा रहेगी ।

अपनों के साथ कहीं घूमने जाना जेब पर भारी पड़ने वाला है ।

आप में से कुछ लोग घर खरीदने के लिए सेविंग शुरु करेंगे ।

जिस किसी को लेकर मन में शंका है उस पर नजर रहेगी ।

सेहत को लेकर आपकी सजगता का असर दिख सकता है ।

शुभ अंक : 4

शुभ रंग : नारंगी

वृष

साइड जॉब आपके समय और क्षमता दोनों पर भारी पड़ सकता है ।

परिवार के किसी नौजवान के प्रति चिंतित रहने की संभावना है ।

अच्छे से प्लान किया गया वेकेशन शानदार रहने की उम्मीद है ।

प्रॉपर्टी संबंधी विवाद को शांति से सुलझा लिए जाने के संकेत हैं ।

परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे लोगों को खुशखबरी मिलेगी ।

सही वित्तिय प्रबंधन आपको अपेन सपने पूरा करने का अवसर देगा ।

शुभ अंक : 7

शुभ रंग : सफेद

मिथुन

पूर्व के निवेश के कारण आप आर्थिक स्तर पर स्थिर बने रहेंगे ।

प्रोफेशनल स्तर पर अपने प्रतिद्वंदि से सतर्क रहने की जरुरत है ।

आपको परिवार के बड़े से गैरजरुरी मांग करना बंद करना होगा ।

दोस्तों के साथ कहीं ट्रिप पर जाने का अवसर मिलने वाला है ।

आपकी प्रॉपर्टी पर कोई अपना हक जताने का प्रयास कर सकता है ।

किसी करीबी की वजह से गर्व करने का अवसर मिल सकता है ।

आज अपने सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही से बचें ।

शुभ अंक : 18

शुभ रंग : कॉफी

कर्क

दोस्तों के साथ यात्रा पर जाने बेहद रोमांचक रहने वाला है ।

प्रॉपर्टी डील फायदेमंद रहेगा ,बड़ा लाभ मिलने का संकेत है ।

पढाई के क्षेत्र में अपेक्षा से बेहतर परिणाम रहने की उम्मीद है ।

सेहत को लेकर बेफिक्र रहें ,फिट और उर्जावान रहने वाले हैं ।

स्टॉक मार्केट वालों को उतार चढाव से गुजरने की संभावना है ।

कार्यक्षेत्र में की गई लापरवाही का जबाव देना पड़ सकता है ।

गृहणियों के उपर घर की साज सज्जा का जुनून रहने वाला है ।

शुभ अंक : 5

शुभ रंग : हल्का हरा

सिंह

आर्थिक स्तर पर मजबूती रहेगी ,आमदनी बढने की उम्मीद है ।

आप अपने पार्टनर को किसी खास प्रोजेक्ट के लिए मना सकते हैं ।

आज आप अपने करीबी लोगों के साथ अपनी खुशी बांटने वाले हैं ।

आज आपके द्वारा की जाने वाली यात्रा आरामदायक रहेगी ।

प्रॉपर्टी का काम करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है ।

पढाई के क्षेत्र में कुछ हासिल करने के लिए अनुकूल समय है ।

लंबे समय से बिमार चल रहे लोगों की सेहत सुधार के संकेत हैं ।

शुभ अंक : 9

शुभ रंग : मजेंटा

कन्या

निवेश को लेकर किसी दोस्त से ली गई सलाह बेहद मददगार साबित होगी ।

कार्यक्षेत्र में आपकी योजना पूर्णरुप से साकार न होना तनाव दे सकता है ।

समय के साथ बहुत कुछ अपने आप ठीक हो सकता है , निश्चिंत रहें ।

परिवारिक स्तर पर आज कोई खुशखबरी आपको उत्साहित रखने वाली है ।

आपकी विदेश यात्रा बेहद रोमांचक और यादगार साबित होने की उम्मीद है ।

आप में से कुछ लोगों द्वारा प्रॉपर्टी या घर खरीदे जाने की संभावना है ।

पढाई के क्षेत्र में नेटवर्किंग आपके खिलाफ काम कर सकता है ,सतर्क रहें ।

किसी स्वास्थ संबंधी समस्या से निकलने में घरेलू नुस्खा कारगर रहेगा ।

शुभ अंक : 3

शुभ रंग : पीला

तुला

प्रोफेशनल स्तर पर अपने लक्ष्य की तरफ फोकस आपका काम बना सकती है ।

आज जीवनसाथी का मूड अपसेट है, पुरानी बात छेड़ने से बचना सही रहेगा ।

वेकेशन पर कहीं जाने का मन बना रहे लोग इसकी जानकारी ले सकते हैं ।

आप में से कुछ लोगों को पैतृक संपत्ति के रुप में घर मिलने की संभावना है ।

आज आपको पढाई के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होने की उम्मीद है ।

नियमित व्यायाम से ब्रेक लेना आपकी सेहत के लिए अच्छा साबित होगा ।

कम व्याज दर पर लोन लेने में सफल रहेंगे ,आपका काम बन सकता है ।

शुभ अंक : 2

शुभ रंग : नारंगी

वृश्चिक

प्रोफेशनल स्तर पर आगे जाने के आपके प्रयास को प्रतिद्वंदि विफल कर सकता है ।

घर से दूर रहने वालों के लिए अपनों के पास वापस आने का वक्त मिलना कठिन है ।

विदेश यात्रा पर जाने का सपना पूरा होगा , रोमांच और मस्ती से भरा ट्रिप रहेगा ।

रियल स्टेट मार्केट में काम करने वालों की मेहनत सफल होती नजर आ रही है ।

आज आपके द्वारा पढाई के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किए जाने की संभावना है ।

सेहत को लेकर निश्चिंत रहें ,किसी प्रकार स्वास्थ समस्या अब नहीं रहने वाली है ।

आर्थिक क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है ,तरक्की के लिए तैयार रहें ।

शुभ अंक : 11

शुभ रंग : लेवेन्डर

धनु

प्रोफेशनल स्तर पर किसी कठिन परिस्थिति में सही निर्णय ले सकते हैं ।

आज आप में से कुछ लोग अपने घर को नया रुप देने में व्यस्त नजर आएंगे ।

आज किसी व्यस्त सड़क से गुजरने में परहेज करना ही बेहतर होगा,ध्यान रखें ।

प्रॉपर्टी खरीद बिक्री का काम करनेवालों को आज कोई नया अवसर मिल सकता है।

पढाई के क्षेत्र में आपकी बारिक समझ जल्द ही मकसद में कामयाब बनाने वाला है।

फिटनेस को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे ,नियमित व्यायाम कर सकते हैं ।

आप में से कुछ लोगों को आज आर्थिक स्तर पर भाग्य का साथ मिलने वाला है ।

शुभ अंक : 4

शुभ रंग :नारंगी

मकर

प्रोफेशनल स्तर पर सबकुछ सही रास्ते पर जा रहा है ,इसे बरकरार रखना होगा ।

आप में से कुछ लोग दोस्त या लवर के साथ नाइट आउट के लिए जा सकते हैं ।

लांग ड्राइव पर जाना आपका बेहतरिन अनुभव रहेगा,रोमांच की हद पार करेंगे।

आज घर या फ्लैट खरीदने का आपका सपना पूरा होता हुआ नजर आ रहा है ।

पढाई के क्षेत्र में आपके द्वारा जमा किए गए असाइमेंट की तारीफ हो सकती है ।

नियमित व्यायाम का चमत्कारिक प्रभाव आप अपनी सेहत में महसूस कर सकेंगे ।

फिजूलखर्ची पर नियंत्रण करने की जरुरत है ,अपने बजट का ध्यान रखना होगा ।

शुभ अंक : 1

शुभ रंग : गोल्डेन ब्राउन

कुंभ

निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है ,इससे आर्थिक मजबूती आएगी ।

कोई बड़ा काम करते हुए अंतर्मन की बात सुनना आपको नुकसान से बचा सकता है ।

परिवार में किसी को मिली सफलता से माहौल साकारात्मक रहने की उम्मीद है ।

किसी सफर के दौरान किसी खास का साथ मिल जाने से रोमांच दुगूना हो जाएगा ।

जल्द ही आपके किसी नए घर या नए शहर में शिफ्ट होने की संभावना बन रही है।

पढाई के क्षेत्र में की गई सतत मेहनत आपको औसत दर्जे से उपर ले जा सकती है ।

शुभ अंक : 8

शुभ रंग : गुलाबी

मीन

प्रोफेशनल स्तर पर आज स्थिति आपके अनुकूल रहने की संभावना है ।

परिवार के बुजूर्ग आपको पहले से अधिक जिम्मेदार महसूस कर सकते हैं ।

आप में से कुछ लोगों को शार्ट नोटिस पर ऑफिस ट्रिप पर जाना पड़ेगा ।

प्रॉपर्टी लेने के लिए आज अनुकूल दिन है ,जल्द ही प्रक्रिया शुरु कर सकते।

पढाई के क्षेत्र में आपकी प्रार्थना सुन लिया गया है ,आप डर से मुक्त होंगे ।

नियमित व्यायाम का असर फिटनेस और उर्जा के स्तर में दिख सकता है ।

लोन चुकता करने का जरिया मिल जाएगा ,आर्थिक स्तर पर सुकून मिलेगा ।

शुभ अंक : 15

शुभ रंग : बैज

Related Post