Advertisment

कृषि मंत्री जेपी दलाल को दिखाए गए काले झंडे, किसानों के साथ अत्याचार का लगाया गया आरोप

author-image
Vinod Kumar
New Update
कृषि मंत्री जेपी दलाल को दिखाए गए काले झंडे, किसानों के साथ अत्याचार का लगाया गया आरोप
Advertisment
चरखी दादरी/प्रदीप साहू: जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल का किसान, आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। इस दौरान मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने उनको बीच रास्ते में ही रोक लिया। विरोध को देखते हुए मंत्री को लघु सचिवालय के पिछले गेट से निकला। इस दौरान किसानों ने भाकियू की अगुवाई में भाजपा-जजपा नेताओं का भविष्य में भी विरोध करने का फैसला लिया। बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने लघु सचिवालय में पहुंचे थे। इस दौरान आशा, आंगनबाड़ी वर्कर्स व किसानों द्वारा लघु सचिवालय परिसर में धरना देते हुए मंत्री के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए लघु सचिवालय की ओर कूच किया तो मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उनको बीच रास्ते में ही रोक दिया।
Advertisment
Anganwadi workers and farmers showed black flags to agriculture minister JP Dalal बैठक के बाद कृषि मंत्री के रास्ते में भाकियू अध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में किसानों ने काले झंडे दिखाकर रोष जताया। किसानों का आरोप है कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर मंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया। Anganwadi workers and farmers showed black flags to agriculture minister JP Dalal भाकियू प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि जलभराव के बर्बाद फसलों व उनके हक का पानी लेने की मांग को लेकर कृषि मंत्री से मिलने के लिए आए थे, लेकिन प्रशासन ने उनको बीच रास्ते में रोक दिया। ऐसे में किसानों ने काले झंडों के साथ मंत्री का विरोध किया। साथ ही निर्णय लिया कि भविष्य में दादरी आगमन पर भाकियू भाजपा व जजपा नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा। Anganwadi workers and farmers showed black flags to agriculture minister JP Dalal-
-haryana-news haryana agriculture-minister jp-dalal anganwadi-workers
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment