Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

अनिल विज बोले- हरियाणा को बनाएंगे क्राइम फ्री स्टेट, STF को और मजबूत बनाया जाएगा

Written by  Arvind Kumar -- April 03rd 2021 09:51 AM -- Updated: April 03rd 2021 09:53 AM
अनिल विज बोले- हरियाणा को बनाएंगे क्राइम फ्री स्टेट, STF को और मजबूत बनाया जाएगा

अनिल विज बोले- हरियाणा को बनाएंगे क्राइम फ्री स्टेट, STF को और मजबूत बनाया जाएगा

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने संगठित अपराध के मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को और मजबूत बनाया जाएगा ताकि अंतरराज्यीय गैंगस्टरों की आपराधिक गतिविधियों की निगरानी करते हुए उन पर प्रभावी रूप से शिकंजा कसा जा सके। विज पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा अपराध पर अंकुश लगाने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।


एसटीएफ की कार्यप्रणाली पर संतोष जाहिर करते हुए गृहमंत्री ने एसटीएफ के लिए नए आधुनिक वाहन, नवीनतम तकनीक के उपकरण सहित सॉफटवेयर इत्यादि मुहैया करवाने के लिए सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति भी प्रदान की। बैठक में जानकारी दी गई कि हरियाणा में संगठित अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए विधानसभा में हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण (हरकोका) विधेयक को पारित कर राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए केन्द्र सरकार को भेजा हुआ है जहां से मंजूरी मिलते ही इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। [caption id="attachment_486032" align="aligncenter" width="700"]Anil Vij on Crime in Haryana अनिल विज बोले- हरियाणा को बनाएंगे क्राइम फ्री स्टेट, STF को और मजबूत बनाया जाएगा[/caption] यह भी पढ़ें- रजिस्ट्री का इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री खट्टर ने आढ़तियों के लिए की बड़ी राहत की घोषणा

अपराध मामलों की समीक्षा करते हुए विज ने कहा कि सभी क्राइम आपस में जुड़े होते हैं। कोई भी अपराध छोटा या बड़ा नहीं होता। अगर शुरू से ही अपराध को रोकने के प्रयास किए जाएं तो आगे चलकर इसके बेहतर परिणाम मिलते हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर अपराध पर रोक लगाई जाए। [caption id="attachment_486029" align="aligncenter" width="700"]Anil Vij on Crime in Haryana अनिल विज बोले- हरियाणा को बनाएंगे क्राइम फ्री स्टेट, STF को और मजबूत बनाया जाएगा[/caption]

जन शिकायतों का निपटान टाइम बाउंड हो

बैठक की समीक्षा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कई दफा पुलिस जनता की समस्याओं का समय पर निपटान नहीं कर पाती है जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि शिकायतों को निपटाने के लिए टाइम बाउंड करें और उसी समय अवधि में उसको हल करें। जिन जिलों में क्राइम के लंबित मामलों की संख्या ज्यादा थी उन जिलों के एसपी को फटकार भी लगाई। [caption id="attachment_486031" align="aligncenter" width="700"]Anil Vij on Crime in Haryana अनिल विज बोले- हरियाणा को बनाएंगे क्राइम फ्री स्टेट, STF को और मजबूत बनाया जाएगा[/caption]

जल्द भरी जाएंगी पुलिस की रिक्तियां

बैठक में बताया गया कि हर साल पुलिस विभाग से 800 कर्मी रिटायर हो जाते हैं तथा 200 कर्मियों की मृत्यु हो जाती है। इस वर्ष लगभग 7500 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग के माध्यम से की जानी हैं। इस पर गृहमंत्री ने पुलिस विभाग में इन पदों की भर्ती प्रक्रिया को अतिशीघ्र सुनिश्चित करवाने का आश्वासन भी दिया।

Top News view more...

Latest News view more...