Advertisment

हरियाणा में "अन्नपूर्णा उत्सव" की शुरुआत, अनिल विज ने गरीब परिवारों को वितरित किया राशन

author-image
Arvind Kumar
New Update
हरियाणा में "अन्नपूर्णा उत्सव" की शुरुआत, अनिल विज ने गरीब परिवारों को वितरित किया राशन
Advertisment
अंबाला। जन जन राशन घर घर राशन के नारे के साथ आज अंबाला कैंट से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की गई। हरियाणा के गृह एवं स्वस्थ राज्यमंत्री अनिल विज ने इस योजना का शुभारंभ गरीब परिवारों को राशन वितरित कर किया। विज ने कहा कि 18 और 19 अगस्त को पूरे देश में अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है देश में लगभग 5:15 लाख उचित मूल्य की दुकानों पर व हरियाणा की लगभग 10,000 दुकानों पर और अंबाला जिले में लगभग 350 दुकानों से या राशन मुफ्त वितरण किया जा रहा है! publive-image
Advertisment
publive-imageविज ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गरीबों का दर्द वही जान सकता है जिसने गरीबी देखी है जो लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं वह गरीबों के बारे में कभी नहीं सोच सकते!
publive-image
अनिल विज ने कहा कि कोरोना अपने साथ कई मुश्किलों को साथ लेकर आया लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल थी कि कोई आदमी भूखा ना सोए। प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से गरीबों को बहुत कुछ मिल रहा है! -
haryana-news-in-hindi ambala-latest-news annapurna-utsav-in-haryana anil-vij-distributes-ration
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment