Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम का ऐलान, मनु भाकर को मिला मौका

Written by  Arvind Kumar -- April 06th 2021 10:14 AM
टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम का ऐलान, मनु भाकर को मिला मौका

टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम का ऐलान, मनु भाकर को मिला मौका

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की चयन समिति ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 15 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी दल की घोषणा कर दी है। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली मनु भाकर, महिलाओं की प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेंगी। [caption id="attachment_486871" align="aligncenter" width="700"]Tokyo Olympics 2021 Latest Updates टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम का ऐलान, मनु भाकर को मिला मौका[/caption] राष्ट्रीय चयन समिति ने यह भी फैसला किया कि महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा कोटा जीतने वाली चिंकी यादव की जगह अंजुम मौदगिल को दिया जाएगा। वहीं अंजुम मौदगिल, मिश्रित एयर राइफल टीम प्रतियोगिता में दीपक कुमार के साथ प्रतियोगिता में भारत की दूसरी टीम के रूप में भी प्रतिस्पर्धा करेंगी। कोविड-19 महामारी के चलते एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह की अध्यक्षता में प्रत्येक इवेंट वर्ग के लिए 14 रिजर्व निशानेबाजों की भी घोषणा की गई है। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में मौजूदा विश्व नंबर एक एलावेनिल वलारिवन एकमात्र ऐसी एथलीट हैं, जिन्हें टीम में चुना गया है। [caption id="attachment_486870" align="aligncenter" width="700"]Tokyo Olympics 2021 Latest Updates टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम का ऐलान, मनु भाकर को मिला मौका[/caption] यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे “परीक्षा पे चर्चा”, वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षाओं में इस बार स्थानीय स्टाफ नहीं दे सकेगा ड्यूटी [caption id="attachment_486872" align="aligncenter" width="700"]Tokyo Olympics 2021 Latest Updates टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम का ऐलान, मनु भाकर को मिला मौका[/caption] बता दें कि ‘खेलों के महाकुंभ’ की शुरुआत 23 जुलाई 2021 से होगी और यह 8 अगस्त को खत्म हो जाएंगे। खेलों का पहला पदक 24 जुलाई को महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में दिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...