Advertisment

हरियाणा: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने 4 लापता बच्चों को उनके मां-बाप से मिलवाया‌

author-image
Arvind Kumar
New Update
हरियाणा: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने 4 लापता बच्चों को उनके मां-बाप से मिलवाया‌
Advertisment
चंडीगढ़। हरियाणा‌ पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार तथा उसकी टीम ने कठिन प्रयासों से 4 लापता बच्चो को उनके मां-बाप से मिलवाया है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार 1 बच्चा 8 महीने तथा 3 बच्चे 3-3 महीने से लापता थे।‌ publive-imageउपरोक्त 8 महीने से गुमशुदा लड़के का नाम (काल्पनिक) साहिल आयु 12 वर्ष पिता का नाम शहादत अली गांव नई बस्ती बागपत जिला बागपत है। इस बच्चे की जानकारी सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार को दिनांक 28.5.20. को मिली। वेलफेयर अधिकारी डीएमआरसी दिल्ली ने बताया कि एक बच्चा हमारे पास है उस बच्चे की फोन के द्वारा काउंसलिंग की गई जो कि बच्चा बागपत बोल रहा था और कोई जानकारी नहीं थी। बागपत पुलिस की मदद से 5. 6.2020 को बच्चे के परिवार की तलाश की गई और वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा एक दूसरे से बात कराई गई। दोनों ने एक दूसरे को पहचान लिया दिनांक 8.6.20 को दिल्ली सीडब्ल्यूसी के आदेश से बच्चे को परिवार के हवाले कर दिया गया।‌ publive-image इसी प्रकार 3 बच्चों को जो कि पिछले तीन माह से फरीदाबाद,‌ मध्य प्रदेश तथा नरेला दिल्ली से लापता थे। फरीदाबाद से लापता बच्चे का काल्पनिक नाम सोनू आयु 7 वर्ष, दिल्ली से लापता हुये बच्चा जिसका काल्पनिक नाम मोनू उम्र 12 साल है तथा मध्य प्रदेश से लापता बच्चे का काल्पनिक नाम राजू आयु 15 वर्ष मनबुद्धि बोलने में असमर्थ है।‌ Anti human trafficking team introduced 4 missing children to their parentsप्रवक्ता ने आगे बताया कि उपरोक्त सभी बच्चो को सीडब्ल्यूसी के आदेश से परिवार के हवाले कर दिया गया है। सभी बच्चे अपने माता-पिता के पास पहुंचकर बेहद खुश थे तथा उनके माता-पिता ने भी हरियाणा‌ पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार तथा उसकी टीम के कठिन प्रयासों की दिल से सराहना की है। ---PTC NEWS----
haryana-police anti-human-trafficking-team
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment