Advertisment

पंजाब में 4481 पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन

author-image
Arvind Kumar
New Update
पंजाब में 4481 पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
Advertisment
चंडीगढ़। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा अलग-अलग जिलों के लिए आंगनवाड़ी वर्करों, मिनी आंगनवाड़ी वर्करों और आंगनवाड़ी हेल्परों के कुल 4481 खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। publive-image अरुणा चौधरी ने बताया कि विभाग ने सभी जिलों के लिए 1170 आंगनवाड़ी वर्करों, 82 मिनी आंगनवाड़ी वर्करों और 3229 आंगनवाड़ी हेल्परों की पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकती हैं और पदों सम्बन्धी निर्धारित पात्रता, स्थान, गाँव / वार्ड, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि शर्त का विवरण विभाग की वैबसाईट -sswcd.punjab.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।
Advertisment
jobsउन्होंने बताया कि केवल मानभत्ते के आधार पर की जाने वाली भर्ती सम्बन्धी विवरण के लिए सम्बन्धित जिले की वैबसाईट भी देखी जा सकती है या सम्बन्धित जिला प्रोग्राम अफसर या बाल विकास प्रोजैक्ट अफसर के दफ्तर के साथ भी संपर्क किया जा सकता है। Infosys, TCS Job recruitment 2021: Jobs available for over 66,000 peopleयह भी पढ़ें- किसान नेताओं के बयानों में विरोधाभास यह भी पढ़ें- 
Advertisment
हुड्डा बोले- पशु मेलों की बढ़ी फीस वापस ले सरकार PSSSB Jobs in Punjab: Process begins to fill 2,280 posts through PSSSB राज्य की महिला उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में अप्लाई करने की अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि योग्य उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने की तारीख से 30 दिनों के अंदर अपना आवेदन सम्बन्धित बाल विकास प्रोजैक्ट अफसर को दस्ती या रजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा भेज सकते हैं। -
punjab-news-in-hindi punjab-minister-aruna-chaudhary govt-jobs-in-punjab anganwadi-workers-job-in-punjab
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment