Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी एक लाख की वित्तीय सहायता, जल्द करें अप्लाई

Written by  Arvind Kumar -- January 05th 2020 11:36 AM
परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी एक लाख की वित्तीय सहायता, जल्द करें अप्लाई

परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी एक लाख की वित्तीय सहायता, जल्द करें अप्लाई

शिमला। उच्चत्तर शिक्षा विभाग, ने ‘मेधा प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में कार्यरत मेधावी विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी शिक्षा निदेशक उच्चत्तर डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने आज यहां दी। यह आवेदन राज्य एवं राज्य के बाहर उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से सीएलएटी/एनईईटी/आईआईटी-जेईई/एआईआईएमएस/एएफएमसी/एनडीए इत्यादि एवं यूपीएससी/एसएससी/बैकिंग/बीमा और रेलवे इत्यादि की परीक्षाओं के लिए आमंत्रित किए गए हैं। [caption id="attachment_376288" align="aligncenter" width="700"]Applications invited for Medha Protsahan Scheme परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगी एक लाख की वित्तीय सहायता, जल्द करें अप्लाई[/caption]

इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए विद्यार्थी, हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। अभ्यार्थी के परिवार की कुल आय 2.50 लाख प्रति वर्ष/गरीबी रेखा की आय से दौगुनी से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना में चयनित विद्यार्थियों को जीवनकाल में अधिकतम एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। वित्तीय सहायता को विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने भरण-पोषण, संस्थान की फीस, किताबें तथा अन्य प्रकाशित सामग्री पर खर्च करेगा। यह भी पढ़ेंनशे में चूर होकर गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में घुसा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?

इस योजना के तहत आवेदन की अन्तिम तिथि 25 दिसम्बर से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2020 की गई है। इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक शिक्षा निदेशक उच्चत्तर, हिमाचल प्रदेश, शिमला-171001 के कार्यालय में डाक द्वारा या ई-मेल medha.protsahan@gov.in के माध्यम से भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। योजना से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी शिक्षा निदेशक उच्चत्तर हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट www.educationhp.org पर उपलब्ध है।


---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...