Advertisment

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अब 3 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

author-image
Arvind Kumar
New Update
सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अब 3 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisment
रेवाड़ी। (महेंद्र भारती)
Advertisment
सैनिक स्कूल में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए सत्र में दाखिले के लिए अब 3 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। सैनिक स्कूल रेवाड़ी के प्रिंसीपल कर्नल एस.धर ने बताया है कि रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में कक्षा छठी में लड़कों के साथ ही अब लड़कियां भी अब प्रवेश ले सकेंगी। publive-image
Advertisment
Sainik School Admission Form सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अब 3 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदनस्कूल में लड़कियों के लिए 10 सीटे निर्धारित की गई हैं जबकि 75 सीटें लड़कों के लिए फिलहाल रखी गई है। सैनिक स्कूल में सिर्फ लड़कों को ही दाखिला दिया जाता था लेकिन अब लड़कियों के लिए भी इनमें दाखिला दिया जाएगा। जो बेटियां सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना देखती हैं उनके लिए यह अच्छा अवसर है। यह भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा बोले- बरोदा के नतीजों के बाद गठबंधन रूपी इमारत में आ चुकी है अविश्वास की दरार
Advertisment
Sainik School Admission Form सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अब 3 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन publive-imageयह भी पढ़ें- हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 से, अनिल विज बनेंगे वॉलंटियर अधिक जानकारी के लिए आवेदक स्कूल की वेबसाइट www.aissee.nta.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं तथा 3 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देशभर में 33 सैनिक स्कूल हैं जो इस बार पहली बार लड़कियों को दाख़िला दे रहें है। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना अब बेटियां भी पूरा कर सकेंगी। Sainik School Admission Form सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अब 3 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन ऑनलाइन आवेदन करने के लिये छात्रों को एआईएसएसईई की वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाना होगा। कक्षा 6वीं के लिये स्‍टूडेंट की उम्र 10 से 12 वर्ष होनी चाहिए। एससी और एसटी छात्रों के लिये एग्‍जाम फीस 400 रुपये है, जबकि अन्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिये एग्‍जामिनेशन फीस 550 रुपये है। -
admission-in-sainik-school sainik-school-admission-form girls-admission-in-sainik-school apply-for-sainik-school
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment