Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में पेंशन व भत्तों में बढ़ोतरी को स्वीकृति

Written by  Arvind Kumar -- June 15th 2021 04:32 PM
हरियाणा कैबिनेट की बैठक में पेंशन व भत्तों में बढ़ोतरी को स्वीकृति

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में पेंशन व भत्तों में बढ़ोतरी को स्वीकृति

चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट की बैठक में पहली अप्रैल, 2021 से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत देय पेंशन, भत्ते और वित्तीय सहायता की दर में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की गई। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला पेंशन, निशक्तजन पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, बौना भत्ता और किन्नर भत्ता को 2250 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह किया गया है। [caption id="attachment_506666" align="aligncenter" width="700"]Haryana Cabinet हरियाणा कैबिनेट की बैठक में पेंशन व भत्तों में बढ़ोतरी को स्वीकृति[/caption] इसी प्रकार, निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1350 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति माह और विद्यालय नहीं जाने वाले निशक्त बच्चों की वित्तीय सहायता को 1650 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1950 रुपये प्रति माह किया गया है। Haryana Cabinet Meeting 1यह भी पढ़ें– किसानों को मिलेंगे 7 हजार रुपये प्रति एकड़ यह भी पढ़ें– देश में ऐतिहासिक स्मारकों के खुलेंगे ताले वहीं हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी के व्यापक प्रसार के कारण उत्पन्न आकस्मिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए कोविड संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी (राज्य, केंद्र और आईजीएसटी सहित) की प्रतिपूर्ति के लिए एक योजना को अधिसूचित करने का निर्णय लिया है। यह योजना 30 जून, 2021 तक लागू रहेगी। आबकारी एवं कराधान विभाग जीएसटी के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल विभाग है और इस नाते इस योजना का प्रबंधन करेगा।


Top News view more...

Latest News view more...