Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

पाकिस्तानी हनीट्रैप का शिकार बना जवान, दुश्मन देश के एजेंट को भेज दिए सेना के खुफिया वीडियो

Written by  Dharam Prakash -- July 27th 2022 11:33 AM
पाकिस्तानी हनीट्रैप का शिकार बना जवान, दुश्मन देश के एजेंट को भेज दिए सेना के खुफिया वीडियो

पाकिस्तानी हनीट्रैप का शिकार बना जवान, दुश्मन देश के एजेंट को भेज दिए सेना के खुफिया वीडियो

देश की खुफिया जानकारियां सीमापार तक पहुंचाने के एक और मामले का राजस्थान में खुलासा हुआ है। भारतीय सेना के एक जवान को इस सिलसिले में गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपी राजस्थान में तैनात था जिस पर पाकिस्तान की महिला जासूसों को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पहुंचाने का आरोप है। इंटेलिजेंस के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इस बारे में जानकारी साझा की है और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोपी का नाम शांतिमय राणा है जो हनीट्रैप का शिकार हुआ है। सोशल साइट के जरिए आरोपी ने पाकिस्तान की महिला जासूस को अपनी रेजिमेंट की जानकारी औऱ भारतीय सेना के सैनिक अभ्यास के वीडियो साझा किए थे। हाल ही में 25 जुलाई को उसे हिरासत में ले लिया गया था जिसके बाद उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है। [caption id="attachment_674153" align="alignnone" width="700"]army spy rajsthan प्रतीकात्मक फोटो[/caption] पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दो महिला जासूसों से वो संपर्क में था औऱ उन दोनों ने भी खुद को यूपी की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में तैनात बताया था जिसके आधार पर आरोपी ने उनके साथ ये जानकारियां साझा की। ये आरोपी मार्च 2018 में भारतीय सेना में है और फिलहाल उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। [caption id="attachment_674154" align="alignnone" width="700"]army spy rajsthan new पाकिस्तानी जासूस[/caption] इस आरोपी के मुताबिक दोनों महिला एजेंट उसे जानकारी के बदले पैसे भी देती थीं जिसके लालच में उसने ये जानकारियां उनके साथ साझा की थीं। इस बारे में डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि सभी तथ्यों की पुष्टि की गई है और आरोपी के खिलाफ अब शासकीय गुप्त जानकारी अधिनियम 1923 के तहत कार्रवाई की जा रही है। [caption id="attachment_674151" align="alignnone" width="700"]army personal arrested प्रतीकात्मक फोटो[/caption] ये आरोपी जवान शांतिमय राणा मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। राजस्थान के जयपुर में उसकी तैनाती आर्टिलरी यूनिट में थी और इसी दौरान इन दो जासूस महिलाओं ने उससे संपर्क कर सेना की गोपनीय जानकारी उसके जरिए हासिल की है। राजस्थान पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के निदेशक जनरल उमेश मिश्रा ने बताया कि इन पाकिस्तानी एजेंट्स के नाम गुरनौर कौर उर्फ अंकिता और निशा बताए गए हैं जो सोशल मीडिया के जरिए आरोपी जवान शांतिमय के संपर्क में थीं।


Top News view more...

Latest News view more...