Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हिसार में पिछले एक महीने में 525 गायों की मौत

Written by  Arvind Kumar -- January 16th 2020 01:30 PM -- Updated: January 16th 2020 01:31 PM
हिसार में पिछले एक महीने में 525 गायों की मौत

हिसार में पिछले एक महीने में 525 गायों की मौत

हिसार। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में हिसार में गोवंश की मौत का मामला गरमा गया है। पिछले एक महीने में यहां स्थित गोअभयारण्य में 525 गायों की मौत हो गई। विपक्ष सहित समाजसेवी संस्थाओं ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और जांच की मांग की है। [caption id="attachment_380189" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Around 525 cattle at Hisar cow sanctuary हिसार में पिछले एक महीने में 525 गायों की मौत[/caption] नगर निगम आयुक्‍त डॉ. जय कृष्ण आभीर का कहना है कि बेसहारा पशुओं को व्यवस्थित करने व असामयिक सड़क/वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लेकर शहर भर में अभियान चलाया गया था। इस कड़ी में आमजन के सहयोग से नगर निगम हिसार ने बेसहारा गायों और आवारा गौवंश को सड़कों से हटाकर गांव ढंढूर स्थित गोअभ्यारण्य व नंदीशाला में लाया गया। उन्होंने तर्क दिया कि इन बेसहारा गायों की हालत व सेहत बेहद दयनीय व कमजोर थी। [caption id="attachment_380190" align="aligncenter" width="700"]Haryana News | Around 525 cattle at Hisar cow sanctuary हिसार में पिछले एक महीने में 525 गायों की मौत[/caption] डॉ. जय कृष्ण आभीर ने बताया कि 30-35 गायों का पोस्टमार्टम किया गया। उनके पेट से प्लास्टिक पाया गया जो उनकी मौतों का कारण हो सकता है। यह भी पढ़ें : नशे के मामले में पंजाब से आगे निकला हरियाणा, NCRB के आंकड़ों में खुलासा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...