Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश

Written by  Arvind Kumar -- March 13th 2021 03:12 PM -- Updated: March 13th 2021 04:53 PM
पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश

पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश

चंडीगढ़। पंजाब सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने COVID19 के बढ़ते मामलों के कारण अगले आदेश तक पंजाब में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश दिया है। अरुणा चौधरी ने इस निर्णय को बच्चों के लिए सुरक्षा उपाय करार दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों और अन्य लाभार्थियों को राशन और अन्य सामग्री लगातार आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के माध्यम से घर-घर वितरित की जाएंगी। उन्होंने सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश दिया है यानी मास्क पहनना, हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना। [caption id="attachment_481335" align="aligncenter" width="700"]Aruna Chaudhary पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश[/caption] यह भी पढ़ें- हरियाणा में किसान मित्र योजना होगी शुरू, बजट में फलों के बागों पर सब्सिडी बढ़ाई गई यह भी पढ़ें- बजट में सीएम खट्टर की घोषणा- हरियाणा में स्थापित होंगे 1000 ‘हेल्थ वेलनेस सेंटर’ [caption id="attachment_481333" align="aligncenter" width="700"]Anganwari Centers Closed in Punjab पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का निर्देश[/caption] कैबिनेट मंत्री ने कहा कि छोटों को इस घातक वायरस के जबड़े से बचाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। उन्होंने एहतियाती उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यकर्ताओं और सहायकों से भी अपील की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आंगनवाड़ी केंद्रों में मौजूद रहेंगी और पूरक पोषण कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों के लिए डोर टू डोर वितरण के लिए घर का दौरा करेंगी।


Top News view more...

Latest News view more...