Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

Goa Elections 2022: केजरीवाल जनता से किए 13 वादे 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये देगी AAP

Written by  Vinod Kumar -- January 16th 2022 02:12 PM
Goa Elections 2022: केजरीवाल  जनता से किए 13 वादे 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये देगी AAP

Goa Elections 2022: केजरीवाल जनता से किए 13 वादे 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये देगी AAP

Goa Elections 2022: द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 13 प्वाइंट का एजेंडा पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई ऐलान कर मतदताओं को रिझाने की कोशिश की है। Goa elections 2022: AAP lists 13 point agenda; to provide free power, water वहीं उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा कि वह गोवा के हर गांव में एक मोहल्ला क्लीनिक ओपेन करेंगे, ताकि वहां के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। वहीं किसानों से बात करके उनसे जुड़ी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि 14 फरवरी को चुनाव हैं और गोवा के लोग बहुत एक्साइटेड हैं उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा।   केजरीवाल ने कहा कि गोवा का युवा बहुत ज्यादा दुखी है रोजगार नहीं मिल रहा है। उनके साथ अन्याय हो रहा है, पैसे लेकर नौकरी दी जा रही है, इसको खत्म किया जाएगा। राज्य में AAP की सरकार बनने पर हर किसी को रोजगार द‍िया जाएगा और अगर नहीं दे पाए तो सबको 3 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं के लिए केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये दिए जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने अन्य पार्टियों से गठबंधन के सवाल पर कहा कि यदि ऐसी स्थिति आती है कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो बीजेपी छोड़कर दूसरी पार्टियों से गठबंधन के सारे रास्ते खुले हैं। पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। 24 घंटे फ्री में बिजली और पानी दिया जाएगा, साथ ही सड़कें ठीक की जाएंगी।’ AAP संयोजक ने कहा, ‘अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम छह माह के भीतर ही जमीनी अधिकार पर काम करेंगे। बेरोजगार लोगों को भत्ता देने का काम भी जोर-शोर से किया जाएगा। हम खदानों को लेकर यहां पर काम करेंगे।’ वह सत्ता में आने के 6 महीने में गोवा के लोगों को भूमि अधिकार प्रदान करेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...