Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हरियाणा की ये दादी हैं 'पीटी ऊषा', 105 की उम्र में 100 मीटर की रेस में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Written by  Vinod Kumar -- June 24th 2022 12:26 PM
हरियाणा की ये दादी हैं 'पीटी ऊषा', 105 की उम्र में 100 मीटर की रेस में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

हरियाणा की ये दादी हैं 'पीटी ऊषा', 105 की उम्र में 100 मीटर की रेस में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: चरखी दादरी जिले की एक ऐसी परदादी जो उडऩ परदादी के नाम से मशहूर है। परदादी के हौंसले इतने बुलंद हैं की बड़े से बड़े एथलीट भी इनके सामने बौने साबित हो रहे हैं। 105 साल की उम्र में भी परदादी रामबाई के हौंसले और जज्बा युवाओं से भी ज्यादा बुलंद है। रामबाई ने 105 साल की उम्र में 45.40 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब रामबाई विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई और कहा कि मदद मिले तो विदेशी धरती पर गोल्ड जीतने का उनका सपना है। बता दें कि चरखी दादरी के गांव कादमा निवासी 105 वर्षीय रामबाई ने पिछले दिनों गुजरात के बडोदरा में आयोजित नेशनल मास्टर चैंपियनशीप में एथलीट रामकौर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 45.40 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। गांव के कच्चे रास्तों पर प्रेक्टिस करते हुए रामबाई की चार पीढिय़ों ने एक साथ पिछले वर्ष कई मेडल जीते हैं। रामबाई इस मुकाम तक पहुंचने व उनकी देखभाल करने का श्रेय वो अपनी दोहती शर्मिला सांगवान को देती हैं। कहती हैं कि दोहती के कारण वह रिकॉर्ड बना पाई हैं। उनका सपना अब विदेशी धरती पर देश के लिए मेडल जीतना है। अगर सरकार मदद करें तो वह अपना सपना पूरा कर सकती है। रामबाई की दोहती शर्मिला सांगवान ने बताया कि उनकी नानी के जोश को देखते हुए प्रेक्टिस करवाई। यहीं कारण है कि परिवार की चार पीढिय़ों ने एक साथ कई मेडल जीते। गुजरात के बडोदरा में नानी रामबाई ने 105 वर्ष की उम्र में नया रिकॉर्ड बनाया है। देशी खाने व कच्चे रास्तों में दौड़ लगाकर तैयारी की है। अगर सरकार उनकी मदद करें तो नानी रामबाई विदेशी धरती पर देश के लिए गोल्ड जीत सकती हैं।


Top News view more...

Latest News view more...