Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

एटीएम काटकर 15 लाख ले गए बदमाश

Written by  Arvind Kumar -- January 15th 2020 01:52 PM
एटीएम काटकर 15 लाख ले गए बदमाश

एटीएम काटकर 15 लाख ले गए बदमाश

पलवल। (गुरदत्त गर्ग) पलवल में बैंकों के एटीएम की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है। चार से अधिक अज्ञात नकाब-पोश बदमाशों ने उसी स्थान को निशाना बनाया है, जहां से करीब तीन माह पहले बदमाश पीएनबी के एटीएम को काटकर कैश ले गये थे। इस बार एसबीआई की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर करीब पन्द्रह लाख रुपयों पर हाथ मारा है। घटना के बाद पुलिस तथा बैंक के अधिकारी होने वाले नुकसान के आंकलन में लगे हुए हैं। वहीं जिले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेवार पुलिस की कार्य शैली पर भी सवालिया सवाल खड़े हो रहे हैं। [caption id="attachment_379808" align="aligncenter" width="700"]ATM Theft Case in Palwal hn एटीएम काटकर 15 लाख ले गए बदमाश[/caption] मामले में घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी हेड क्वार्टर सुनील कादयान घटना पर बाइट देने से कतराते हुए मौके से निकल गए। वहीं एटीएम के गार्ड ने बताया कि उसकी ड्यूटी केवल दिन के समय होती है और रात्रि में एटीएम का शटर डाउन होता है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक के सहायक ब्रांच मैनेजर राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम के समय करीब तीन बजे एटीएम में लगभग 17 लाख रुपए कैश डाला गया था। कुछ कैश पहले भी मशीन में था। उसके बाद जो निकासी हुई है निकासी के बाद बचे हुए कैश को अज्ञात चोर गैस कटर से काटकर चोरी कर ले गए हैं। [caption id="attachment_379809" align="aligncenter" width="700"]ATM Theft Case in Palwal hn एटीएम काटकर 15 लाख ले गए बदमाश[/caption] चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक कलर का स्प्रे किया और उसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश को निकाला और निकाल कर ले गए। सीसीटीवी की टाइमिंग के अनुसार चोरी तड़के तीन बजे के आसपास हुई है। अभी इस सबकी जांच करने में समय लगेगा। चोरों की संख्या 4 बताई गई है। जिन्होंने अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था। सहायक ब्रांच मैनेजर ने कहा कि यदि पुलिस की सिक्योरिटी टाइट होती तो यह नुकसान नहीं होता। यह भी पढ़ेंनशे के मामले में पंजाब से आगे निकला हरियाणा, NCRB के आंकड़ों में खुलासा ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...