Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

रणबीर गंगवा पर हमला पुलिस की चूक, अब 100 किसान नेताओं सहित अन्य पर मामला दर्ज

Written by  Arvind Kumar -- July 13th 2021 02:26 PM -- Updated: July 13th 2021 02:27 PM
रणबीर गंगवा पर हमला पुलिस की चूक, अब 100 किसान नेताओं सहित अन्य पर मामला दर्ज

रणबीर गंगवा पर हमला पुलिस की चूक, अब 100 किसान नेताओं सहित अन्य पर मामला दर्ज

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा के ऊपर सिरसा में हुए हमले के बाद सरकार हरकत में आ गई है। बकायदा सिरसा के एसपी का तबादला किया गया और रणबीर सिंह गंगवा का कहना है कि यह पूरी तरह से पुलिस की चूक है। उन्होंने कहा कि यह किसानों का विरोध प्रदर्शन नहीं था बल्कि कुछ शरारती और नशेड़ी किस्म के लोगों ने मेरी गाड़ी के ऊपर हमला किया। 200 की संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद थे लेकिन 30-40 प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। यह भी पढ़ें- कांगड़ा में बारिश और भूस्खलन के बाद दर्जनों लोग लापता यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने झूठ बोलने की पीएचडी कर रखी है: गृह मंत्री उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा देने में नाकाम रही है। यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और बाकायदा डीजीपी से इस बारे में बात की गई है। आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं न हो, इसको लेकर सरकार कड़े कदम उठाएगी। उधर इस घटना को लेकर सिरसा में किसान नेताओं सहित 100 पर मामला दर्ज किया गाय है। यह मामला जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व अन्य धाराओं में दर्ज हुआ है।


Top News view more...

Latest News view more...