Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

बुंदेलखंड की बबीता राजपूत ने पहाड़ी काट सूखी झील को नदी से जोड़ा, पीएम ने की तारीफ

Written by  Arvind Kumar -- March 01st 2021 10:30 AM
बुंदेलखंड की बबीता राजपूत ने पहाड़ी काट सूखी झील को नदी से जोड़ा, पीएम ने की तारीफ

बुंदेलखंड की बबीता राजपूत ने पहाड़ी काट सूखी झील को नदी से जोड़ा, पीएम ने की तारीफ

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा क्षेत्र की रहने वाली बबीता राजपूत ने पहाड़ी को काट सूखी झील को नदी से जोड़ने का अद्भुत काम किया है। 19 वर्षीय बबीता के साथ अंगरौठा गांव की करीब 200 महिलाओं ने इस काम में उनका साथ दिया और पहाड़ी को काट सूखी झील को नदी से जोड़ दिया। ये महिलाएं वहां से नहर बनाकर गांव के पास बनी झील में लाईं, इसके बाद उसमें पानी आने लगा। [caption id="attachment_478449" align="aligncenter" width="700"]Bundelkhand Babita Rajput बुंदेलखंड की बबीता राजपूत ने पहाड़ी काट सूखी झील को नदी से जोड़ा, पीएम ने की तारीफ[/caption] इस काम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बबीता की तारीफ की है। रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में पीएम मोदी ने जल संरक्षण का काम कर रही बबीता राजपूत का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री 'मन की बात' में कहा कि मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड के एक छोटे से गाँव की एक महिला जिनका नाम बबीता जी है। उन्होंने अपने गाँव में सूखी पड़ी एक झील को गाँव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर उसे नहर से जोड़कर पुनः जीवित किया है। उनसे सबको प्रेरणा मिलती है। [caption id="attachment_478451" align="aligncenter" width="700"]Bundelkhand Babita Rajput बुंदेलखंड की बबीता राजपूत ने पहाड़ी काट सूखी झील को नदी से जोड़ा, पीएम ने की तारीफ[/caption] बबीता राजपूत का कहना है कि महिलाएं तीन किमी पैदल चलकर वहां आती थी और पहाड़ को काटने के लिए श्रमदान करती थीं। बीए की डिग्री कर चुकी बबीता राजपूत ने गांव की अन्य महिलाओं को इस कार्य में जोड़ा और योजना समझाई। यह भी पढ़ेंः- सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर यह भी पढ़ेंः- अभय चौटाला बोले- धनखड़ ने मंत्री रहते डकारे करोड़ों, ठगने के लिए करवाई पशुओं की कैटवॉक [caption id="attachment_478452" align="aligncenter" width="700"]Bundelkhand Babita Rajput बुंदेलखंड की बबीता राजपूत ने पहाड़ी काट सूखी झील को नदी से जोड़ा, पीएम ने की तारीफ[/caption] बबीता ने सभी महिलाओं के साथ 107 मीटर लंबी खाई खोदकर पहाड़ को काट दिया। करीब 15 महीने से अधिक की मेहनत के बाद उनका ये सपना साकार हो सका और आज पूरे गांव में पानी किल्लत समाप्त हो गई है। असंभव को संभव कर दिखाने वाली लड़की और मेहनती महिलाओं की गांव ही नहीं, आज समूचे इलाके के लोग सराहना कर रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...