Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशे के तीन तस्कर किए गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- September 15th 2021 01:56 PM
बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशे के तीन तस्कर किए गिरफ्तार

बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशे के तीन तस्कर किए गिरफ्तार

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) बहादुरगढ़ पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनमें से दो आरोपी उत्तर प्रदेश और एक पंजाब का रहने वाला है। तीनों के कब्जे से 101 किलो डोडा पोस्ट और दो ट्रक बरामद किए हैं। आरोपी नशे का सामान राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लाते थे और दिल्ली के पंजाबी बाग क्षेत्र में सप्लाई करते थे। एएसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी गुरमीत और यूपी निवासी हरजीत व नसरुद्दीन के रूप में हुई है। आरोपी पिछले लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त थे। ये मुंबई से राशन का सामान ट्रकों में भरकर दिल्ली लाते थे और इसी दौरान रूट बदल बदल कर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से नशीले पदार्थ लेकर दिल्ली में सप्लाई करते थे। यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार हरियाणा की आर्थिक स्थिति करवाना चाहती है खराब: धनखड़ यह भी पढ़ें- डिपो होल्डर को रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने सुनाई सजा, लगाया जुर्माना एएसपी अमित यशवर्धन का कहना है कि आरोपी झज्जर जिले से गुजरते वक्त भी थोड़ी बहुत मात्रा में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर चुके हैं और सीआईए टीम ने इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 101 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया है। ब्लैक मार्केट में इनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल हुए दो ट्रक मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


Top News view more...

Latest News view more...