सिख श्रद्धालुओं का जथा पाकिस्तान रवाना, नानाकाना साहिब समेत अन्य गुरुद्वारों में नवाएंगे शीश
पंजाब के अमृतसर से खालसा पंथ के स्थापना दिवस और बैसाखी मनाने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार की सुबह पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ। मंगलवार की सुबह 8.30 बजे जत्थे में 705 श्रद्धालु रवाना हुए। यह जत्था आज 12 अप्रैल को पाकिस्तान स्तिथ गुरुद्वारा पंजा साहिब पहुंचेगा। जहां मुख्य समागम में हिस्सा लेने के बाद श्रद्धालु 14 अप्रैल को गुरुद्वारा ननकाना साहिब के लिए जाएंगे। 21 अप्रैल को वापस आएंगे 15 अप्रैल को दर्शनों के बाद 16 को जत्था गुरुद्वारा सच्चा सौदा के लिए जाएंगे। फिर 20 अप्रैल तक श्रद्धालु गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर, करतारपुर के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब और गुरुद्वारा रौड़ी एमनाबाद साहिब में दर्शनों के बाद 21 अप्रैल को वापस आएंगे। 900 में से 705 श्रद्धालुओं को ही वीजा दिया गया है। यह श्रद्धालु अलग-अलग गुरुद्वारों में दर्शन करे के बाद 21 अप्रैल को वापस आएंगे।पाकिस्तान स्तिथ गुरुद्वारों की यात्रा के लिए अलग-अलग मौकों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जत्था भेजा जाता है। जिनके लिए वीजा भी एसजीपीसी की ओर से ही लगवाया जाता है। एसजीपीसी की ओर से हर साल 4 जत्थे रवाना किए जाते हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरुद्वारों के दर्शन करते हैं और वहां होने वाले समारोहों में हिस्सा लेते हैं।