Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

under-19 world cup final: इंडियन चैंपियन पर पैसों की बारिश, इतना इनाम देगी BCCI...16 से 19 साल के खिलाड़ी बन गए लखपति

Written by  Vinod Kumar -- February 06th 2022 10:07 AM -- Updated: February 06th 2022 07:32 PM
under-19 world cup final: इंडियन चैंपियन पर पैसों की बारिश, इतना इनाम देगी BCCI...16 से 19 साल के खिलाड़ी बन गए लखपति

under-19 world cup final: इंडियन चैंपियन पर पैसों की बारिश, इतना इनाम देगी BCCI...16 से 19 साल के खिलाड़ी बन गए लखपति

under-19 world cup final: अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को फाइनल हराकर भारत पांचवी बार विश्व विजेता बना। भारत की जीत पर बीसीसीआई ने इनामों की बौछार की है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विजेता टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है। बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी एक ट्वीट में कहा, 'अंडर-19 टीम, सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई। हमारी ओर से 40 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है, लेकिन उनके प्रयास मूल्यों से परे हैं। शानदार प्रदर्शन।'  

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद ट्वीट किया, 'अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगी. आपने हमें गौरवान्वित किया है।'   चार विकेट से जीता भारत फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिच की नमी का फायदा उठाते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को जमने का कोई मौका नहीं दिया। भारत के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को 18 रन के योग परपेवेलियन भेज दिया। एक समय में इंग्लैंड की टीम 91 पर सात विकेट खो चुकी थी। इसके बाद जेम्स रियू ने और सेल्स ने 8वें विकेट के लिए 95 रन जोड़कर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। India win U19 World Cup 2022 for record-extending 5th time, BCCI announces reward रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। वहीं, जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से राज अंगद बावा ने पांच विकेट चटकाए। रवि कुमार ने चार और कौशल तांबे ने एक विकेट हासिल किए। जवाब में भारत ने 47.4 ओवर्स में छह विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया। निशांत सिंधु (नाबाद 50 रन) और उप-कप्तान शेख रशीद (50 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।. वहीं, राज बावा ने 35 और हरनूर सिंह ने 21 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जोशुआ बॉयडेन, थॉमस स्पिनवाल और जेम्स सेल्स ने दो-दो विकेट चटकाए। भारत के विकेटकीपर दिनेश बाना ने छक्का मारकर भारतीय टीम को जीत दिलवाई। भारत पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप जीता है। भारत का अंडर-19 विश्व कप में सफर कैफ से लेकर यश ढुल तक इससे पहले टीम मोहम्मद कैफ की कप्तानी में सन 2000, 2008 (विरोट कोहली कप्तान), 2012 (उन्मुक्त चंद, कप्तान) और 2018 (पृथ्वी शॉ, कप्तान) में विश्व कप जीत चुकी है।  
Koo App
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने टीम इंडिया को #under19 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर बधाई दी. हरियाणा के 3 खिलाड़ी रोहतक के निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना और भिवानी के गर्व सांगवान भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. टीम के कैप्टन यश ढुल का परिवार भी हरियाणा से संबंध रखता है. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के इन खिलाड़ियों ने खेलों में एक बार फिर देश का नाम रोशन किया. #Haryana
- DPR Haryana (@diprharyana) 6 Feb 2022

Top News view more...

Latest News view more...