Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

सूरजकुंड मेला : बच्चों के साथ बड़े-बूढ़ों ने भी किया भालू के साथ नाच गाना

Written by  Arvind Kumar -- February 05th 2019 02:28 PM
सूरजकुंड मेला : बच्चों के साथ बड़े-बूढ़ों ने भी किया भालू के साथ नाच गाना

सूरजकुंड मेला : बच्चों के साथ बड़े-बूढ़ों ने भी किया भालू के साथ नाच गाना

फरीदाबाद। 33वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला लोगों को खासा पसंद आ रहा है। हजारों की संख्या में लोग इस मेले को देखने आ रहे हैं। मेले में जहां दूर-दूर से आए कलाकार अपनी हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं भालू, नारदमुनि और गुरु-चेला की वेशभूषा में घूमते कलाकार भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में लोगों को भालू खासा पसंद आ रहा है क्योंकि यह भालू देखने में एकदम असली लगता है। [caption id="attachment_251483" align="aligncenter" width="448"]Bear In Surajkund मेले में लोगों को भालू खासा पसंद आ रहा है[/caption] थीम स्टेट महाराष्ट्र से आए भालू का भेष धारण किए इस कलाकार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। बच्चों के साथ- साथ बड़े लोग भी इस भालू के साथ अपना मनोरंजन कर रहे हैं। इनके साथ नाच गा रहे हैं वहीं सेल्फी और फोटो खिंचवा मेले का आनंद ले रहे हैं। [caption id="attachment_251482" align="aligncenter" width="448"]Selfie लोग भालू के साथ नाच गा रहे हैं वहीं सेल्फी और फोटो भी खिंचवा रह हैं[/caption] आपको जानकर हैरानी होगी कि भालू के भेष में महाराष्ट्र से आया यह कलाकार एक बहरूपिया ही नहीं बल्कि अपने गांव का सरपंच भी है। इसके बावजूद यह कलाकार अपनी पारम्परिक कला नहीं छोड़ना चाहता था। इसलिए पिछले कई सालों से वह इसी तरह लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है जिससे उसे खुशी मिलती है।

वहीं इस कलाकार के दो अन्य साथी भी नारद मुनि और गुरु चेला का भेष धारण किए मेले में लोगों का मन लुभा रहें है। यह भी पढ़े: सूरजकुंड मेले में महाराष्ट्र के पालकी नृत्य ने जीता लोगों का दिल


Top News view more...

Latest News view more...