Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश

Written by  Arvind Kumar -- November 24th 2020 10:14 AM -- Updated: November 24th 2020 11:51 AM
दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश

दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) 26 नवंबर को दिल्ली कूच से पहले देर रात पुलिस के द्वारा किसान नेताओं के घर पर छापेमारी की गई। फतेहाबाद में किसान संघर्ष समिति के संयोजक मनदीप नथवान के घर पर रात 1:00 बजे पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि मनदीप नथवान घर पर नहीं मिले। [caption id="attachment_451809" align="aligncenter" width="700"]Police raids at Farmers Leader House दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश[/caption] यह भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार: सैलजा इसके बाद अब किसान नेता के द्वारा वीडियो जारी कर पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सभी गांव में किसानों से पीएम और सीएम के पुतले जलाने की अपील की गई है। वीडियो जारी कर मनदीप नथवान ने कहा कि दिल्ली कूच से पहले पुलिस के द्वारा सभी किसान नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। रात 1:00 बजे उनके घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की। [caption id="attachment_451808" align="aligncenter" width="700"]Police raids at Farmers Leader House दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश[/caption] बता दें कि आज 24 नवंबर को दिल्ली कूच के लिए किसानों की मीटिंग होनी थी। इसी के चलते पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के विरोध में किसान नेता ने गांव स्तर पर सभी लोगों से पीएम और सीएम के पुतले जलाने की अपील की। यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू [caption id="attachment_451811" align="aligncenter" width="700"]Police raids at Farmers Leader House दिल्ली कूच से पहले हरियाणा पुलिस ने देर रात किसान नेताओं के घर पर दी दबिश[/caption] किसान नेता ने कहा कि दिल्ली का घेराव जरूर होगा और आने वाले एक या दो दिनों में किस रास्ते से दिल्ली जाया जाएगा इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...