Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

भारत बायोटेक जून से शुरू कर सकती है बच्चों पर 'कोवैक्सीन' का ट्रायल

Written by  Arvind Kumar -- May 24th 2021 03:11 PM
भारत बायोटेक जून से शुरू कर सकती है बच्चों पर 'कोवैक्सीन' का ट्रायल

भारत बायोटेक जून से शुरू कर सकती है बच्चों पर 'कोवैक्सीन' का ट्रायल

नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में टीकाकरण को लेकर 'भारत बायोटेक' कंपनी ने कहा है कि वह जून से कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का बच्चों पर ट्रायल शुरू कर सकती है। बता दें कि हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2 से 18 आयु वर्ग के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल करने की मंजूरी दी है। भारत बायोटेक के बिजनेस डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल एडवोकेसी हेड डॉ. राचेस एला ने इस संबंध में आगे कहा है कि कंपनी जून से अपने वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का बाल चिकित्सा परीक्षण शुरू कर सकती है। यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक बार फिर 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

With over 2.22 lakh new cases, India continues to see decline in daily coronavirus casesमाना जा रहा है कि यदि वैक्सीन के ट्रायल के अच्छे रिजल्ट सामने आते हैं तो लगभग तीन से चार महीने के भीतर बच्चों के वैक्सीन भी तैयार होकर आ जाएंगे। इससे फायदा यह मिलेगा कि बच्चे भी प्रोटेक्टेड हो जाएंगे और फिर से स्कूल भी खुल पाएंगे। Corona vaccine will have effect for years antibodies can be increased with booster doseएक तरफ जहां विभिन्न कंपनियां वैक्सीन तैयार करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं तो वही केंद्र सरकार कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस कड़ी में आज सुबह 10:30 बजे ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की एक अहम बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कोविड रणनीतियों को लेकर चर्चा की गई।

Top News view more...

Latest News view more...