Advertisment

आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा झटका, अगस्त में होने वाली भर्ती हुई स्थगित

author-image
Arvind Kumar
New Update
आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा झटका, अगस्त में होने वाली भर्ती हुई स्थगित
Advertisment
रोहतक। (अंकुर सैनी) आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को बड़ा झटका लगा है। सेना मुख्यालय ने अगस्त में होने वाली भर्ती को स्थगित कर दिया है। युवाओं के भविष्य पर फिर एक बार तलवार लटक गई है। लगभग पांच बार पहले भी भर्ती स्थगित हो चुकी है। publive-imageसेना मुख्यालय की ओर से एक सूचना पत्र जारी किया गया। लिखा गया कि 20 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती स्थगित की जाती है। एक सूचना पत्र रोहतक सेना भर्ती कार्यालय के बाहर भी लगाया गया है। कई युवाओं को यह सूचना पत्र पढ़कर झटका लगा है।
Advertisment
publive-image हालांकि, सेना की तरफ से भर्ती स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया। भर्ती को सिर्फ अगली तारीख तक स्थगित किया गया है। साथ ही पुराने रजिस्ट्रेशन पर ही भर्ती करने की बात कही है। इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव के चलते भर्ती को आगे पोस्टपोन किया गया था। जिसके बाद 2020 फरवरी माह में भर्ती आयोजित हुई थी। लेकिन, उसके बाद कोरोना के चलते भर्ती स्थगित हुई। यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा मामले में तोड़ी चुप्पी
Advertisment
यह भी पढ़ें- महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल के घर बंटे लड्डू publive-imageसेना भर्ती की तैयारी कर रहे ऋषि और अंकित ने बताया कि वें पिछले कई साल से मेहनत कर तैयारी कर रहे थे। लेकिन, हर बार किसी न किसी कारण के चलते भर्ती को रद्द कर स्थगित कर दिया जाता है। रजिस्ट्रेशन भी दोबारा खोल दिए जाते हैं। उनका कहना है कि सैंकड़ों युवा ऐसे भी हैं जिनकी उम्र भी निकल चुकी है। publive-imageआर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना महज एक सपना बनकर ही रह गया है। उनका परिवार भी अपने बच्चों की कामयाबी का इंतजार कर रहा है लेकिन हर बार भर्ती स्थगित होकर उनकी आस तोड़ दे रही है। एक वक्त के बाद परिवार भी सेना में जाने के लिए साथ छोड़ देता है। हजारों युवा सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत और जुनून से तैयारी कर हैं। -
haryana-news-in-hindi army-bharti-rally army-recruitment-haryana army-jobs-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment