Advertisment

बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे हुए घोषित, राज्यभर के 80.73% बच्चे हुए पास

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे हुए घोषित, राज्यभर के 80.73% बच्चे हुए पास
Advertisment
पटना। बिहार परीक्षा बोर्ड समिति ने मैट्रिक के नतीजे आज घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में 13 लाख 20 हजार 36 परीक्षार्थी पास हुए है। बोर्ड ने यह परीक्षा होने के बाद 37 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी कर दिए है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि अप्रैल माह में पहली बार देश के किसी बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया है और बिहार के लिए यह एक बड़ा कीर्तिमान है।
Advertisment
Bihar board Examination अप्रैल माह में पहली बार देश के किसी बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया है आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2017 में ही बिहार बोर्ड को सबसे उत्कृष्ट बोर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था। नई तकनीक और परीक्षा प्रणाली का लाभ छात्रों को मिला है। इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा कुल 16 लाख, 60 हजार, 609 परीक्षार्थियों ने दी थी। यह बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी। जिसके लिए राज्यभर में कुल 1418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, और इस बार सिर्फ 179 रिजल्ट ही पेंडिंग रहते हैं। यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप-
-haryana-news ptc-news patna-news haryana-news-in-hindi bihar-board matrix-examination result-go-out 80-73-student-pass
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment