Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

Birth Strike : यहां की महिलाएं पैदा नहीं करेंगी बच्चे, यह है वजह

Written by  Arvind Kumar -- June 27th 2019 05:11 PM
Birth Strike : यहां की महिलाएं पैदा नहीं करेंगी बच्चे, यह है वजह

Birth Strike : यहां की महिलाएं पैदा नहीं करेंगी बच्चे, यह है वजह

नई दिल्ली। ब्रिटेन के एक संगठन की महिलाओं ने बच्चे पैदा ना करने का फैसला लिया है। यह फैसला इन महिलाओं ने जिस वजह से लिए वो बहुत गंभीर है। दरअसल ये महिलाएं नहीं चाहती हैं कि आने वाली पीढ़ियों को ग्लोबल वॉर्मिंग से कोई नुकसान उठाना पड़े। इसलिए वो बच्चे पैदा नहीं करेंगी। ये महिलाएं ब्रिटेन में जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाले एक संगठन से जुड़ी हुई हैं। [caption id="attachment_312168" align="aligncenter" width="700"]climate change 1 Birth Strike : यहां की महिलाएं पैदा नहीं करेंगी बच्चे, यह है वजह[/caption] यह भी पढ़ें : दो से ज्यादा बच्चों वाले नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, विधेयक पारित वैसे तो जलवायु परिवर्तन को लेकर दुनिया भर में चिंता चताई जा रही है। इसको लेकर कई तरह के कदम भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया हैं। ऐसे में इन महिलाओं ने आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन की गुणवता बेहतर करने के लिए बच्चे पैदा ना करने का फैसला लिया है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...