Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

अंबाला में शहीद अमित आहूजा के परिजनों से मिले नड्डा, कार्यकर्ताओं को भी किया संबोधित

Written by  Arvind Kumar -- August 27th 2019 03:37 PM -- Updated: August 27th 2019 03:39 PM
अंबाला में शहीद अमित आहूजा के परिजनों से मिले नड्डा, कार्यकर्ताओं को भी किया संबोधित

अंबाला में शहीद अमित आहूजा के परिजनों से मिले नड्डा, कार्यकर्ताओं को भी किया संबोधित

अंबाला। (कृष्ण बाली) भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को अंबाला पहुंचे। अंबाला पहुंचते ही जेपी नड्डा सबसे पहले शहीद मेजर अमित आहूजा के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद की मां के पैर छूकर उन्हें नमन करके आशीर्वाद लिया और फिर शहीद मेजर अमित आहूजा की फोटो पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नड्डा ने कहा कि देश के लिए शहीद हुए शहीदों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी। [caption id="attachment_333301" align="aligncenter" width="700"]jp nadda 1 अंबाला में शहीद अमित आहूजा के परिजनों से मिले नड्डा, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित[/caption] नड्डा ने कहा कि मैं शहीद मेजर अमित आहूजा को कोटि-कोटि वंदन करता हूं एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। शहीद मेजर अमित अहूजा के परिवार में राष्ट्र सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी है हमें उनसे से प्रेरणा लेनी चाहिए। बता दें कि मेजर अमित आहूजा कश्मीर के गुरेज सेक्टर में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। [caption id="attachment_333303" align="aligncenter" width="700"]nadda अंबाला में शहीद अमित आहूजा के परिजनों से मिले नड्डा, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित[/caption] दरअसल नड्डा अंबाला में तीन जिलों की दस विधानसभा सीटों के प्रमुख एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आये थे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद अनिल जैन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज और अंबाला शहर विधायक असीम गोयल मौजूद रहे। यह भी पढ़ेंसरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए देगा RBI, राहुल गांधी बोले- चुराने से कुछ नहीं होगा —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन


Top News view more...

Latest News view more...