Advertisment

बीजेपी प्रत्याशी बोले- विधायक बना तो 'चालान' की दिक्कत कर दूंगा खत्म!

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
बीजेपी प्रत्याशी बोले- विधायक बना तो 'चालान' की दिक्कत कर दूंगा खत्म!
Advertisment
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) हरियाणा विधानसभा चुनाव में नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी-भरकम राशि के चालान काटे जाने का मामला भाजपा के लिए सिरदर्द बनता दिख रहा है। आलम ये है कि हरियाणा में अब भाजपा उम्मीदवार को यह कहना पड़ रहा है कि विधायक बनने पर अपने इलाके में वे नये एक्ट के तहत चालान काटने की परेशानी खत्म कर देंगे। फतेहाबाद के भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम की ओर से ऐसी बात कहते हुए जनसभा संबोधन का एक वीडियो सामने आया है।
Advertisment

फतेहाबाद शहर में एक वार्ड की जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने कहा कि, 'आपका भाई, आपका बेटा विधायक बनेगा तो वो वाहनों के चालान काटने की परेशानी को खत्म कर देंगे।'

Dushyant Chautala बीजेपी प्रत्याशी बोले- विधायक बना तो 'चालान' की दिक्कत कर दूंगा खत्म! वहीं दुड़ाराम के इस बयान पर जेजेपी नेता दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि दुड़ाराम ने इतनी हिम्मत नहीं है कि वे भाजपा में रहकर सरकार के खिलाफ जा सकें। दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि इस तरह के कानूनों को जनता के अनुरूप लागू करवाने का काम जेजेपी कर सकती है और दुष्यंत किसानों के ट्रैक्टर पर लागू होने वाले नियमों के खिलाफ ट्रैक्टर लेकर संसद तक गया था। दुष्यंत ने कहा कि हम सरकार में आने पर पहली कलम से इस तानाशाही कानूनी को खत्म करने का काम करेंगे। यह भी पढ़ें : कांग्रेस और इनेलो ने अपने राज में जमकर की लूट खसोट : मनोहर लाल ---PTC NEWS----
haryana-politics haryana-latest-news ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi new-moter-vehicle-act haryana-assembly-polls bjp-fatehabad-candidate bjp-candidate-dudaram-bishnoi motor-challan
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment