Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

आम आदमी पार्टी की 'मुफ्त' की योजनाओं को लेकर बिंदल ने कही बड़ी बात

Written by  Arvind Kumar -- February 17th 2020 02:16 PM -- Updated: February 17th 2020 02:18 PM
आम आदमी पार्टी की 'मुफ्त' की योजनाओं को लेकर बिंदल ने कही बड़ी बात

आम आदमी पार्टी की 'मुफ्त' की योजनाओं को लेकर बिंदल ने कही बड़ी बात

ज्वालामुखी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास की कीमत पर निशुल्क सुविधाएं देने का विकल्प कदाचित अनुकरणीय नहीं हो सकता। सभी राजनेताओं को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। डॉक्टर बिंदल ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली में हुई आम आदमी पार्टी की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे सीमित वित्तीय संसाधनों वाले राज्य में लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्र के विकास को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि लोगों के पास आत्मनिर्भर बनने के और साधन उपलब्ध हो सके। [caption id="attachment_389594" align="aligncenter" width="700"]BJP Himachal President Rajeev Bindal on Aam Aadmi Party policies आम आदमी पार्टी की 'मुफ्त' की योजनाओं को लेकर बिंदल ने कही बड़ी बात[/caption] बिंदल ने कहा कि निशुल्क सुविधाओं के नाम पर किसी विशेष वर्ग को आकर्षित करने का प्रयास करना स्वस्थ राजनीति का परिचायक नहीं है क्योंकि इससे देश के आधारभूत ढांचे को आघात पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि ज्वाला मां के चरणों में नमन करते हुए भाजपा के अध्यक्ष होने के नाते मैं पार्टी समाज एवं हिमाचल प्रदेश की भरपूर सेवा कर सकूं, ज्वाला मां मुझे इतनी शक्ति प्रदान करे। [caption id="attachment_389592" align="aligncenter" width="700"]BJP Himachal President Rajeev Bindal on Aam Aadmi Party policies आम आदमी पार्टी की 'मुफ्त' की योजनाओं को लेकर बिंदल ने कही बड़ी बात[/caption] विपक्ष द्वारा राज्य सरकार के कामकाज की आलोचना का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की भावना कभी भी विकास के पक्ष में नहीं रही। इसलिए उन्हें हर कार्य में खोट ही नजर आता है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गत 2 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास को एक समान रूप से आगे बढ़ाया है। यह भी पढ़ेंकरसोग में पति को कमरे में बंद कर फरार हुई दुल्हन, प्रेमी संग रचा ली शादी

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...