Advertisment

सिरमौर में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला आना चिंता का विषय: बिंदल

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
सिरमौर में एक और कोरोना पॉजिटिव का मामला आना चिंता का विषय: बिंदल
Advertisment
नाहन। सिरमौर जिला में कल एक और जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव मामला आने से जिला में अब चिंता बढ़ने लगी है। इससे पूर्व ऊना जिला में सिरमौर के पांच जमाती पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन यह मामला जिला से आया है व् पोंटा साहेब में इनको क्वारन्टाइन किया गया था। इस पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व् नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया के साथ जानकारी साझा की। मीडिया से बात करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने इस मामले को चिंता का विषय बताते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि बाहर से आने वाले या संदिग्ध बारे तुरंत प्रशासन को सूचित करें व् सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकारी निर्देशों का पालन करें। BJP Leader Rajeev Bindal on rising Corona casesबिंदल ने कहा की जो कोरोना पॉजिटिव का मामला जिला से आये है वो मुलत नालागढ़ का रहने वाला है पर वो जिला के लोहगढ़ की मस्जिद में आया हुआ था। इस मामले से चिंता बढ़ी है। बिंदल ने कहा कि जिला सिरमौर के सभी लोगों के लिए आज सजग होना ज्यादा आवश्यक है। हम सभी लोग जागरूकता के साथ कर्फ्यू का पालन करें। जो भी व्यक्ति बाहर से आता है उसकी सूचना दे। साथ ही जो-जो व्यक्ति संपर्क में आए हैं वे भी अपने प्रशासन को सूचित करें। ---PTC NEWS----
bjp-himachal-president-rajeev-bindal coronavirus-himachal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment