
कोसली। महिलाओं की सुरक्षा का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भाजपा की महिला पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं है। कोसली विधानसभा के गांव कन्हौरा निवासी रेनू ने बताया कि वह आगामी सरपंच चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन कुछ लोगों को उसके चुनाव लड़ने पर आपत्ति होने की वजह से अब वह उस पर जानलेवा हमला करवा रहे हैं।

पीड़ित महिला रेनू ने बताया कि उसका देवर मुरारी एक मर्डर केस में जमानत पर आया हुआ है। महिला ने बताया कि उसके देवर ने उसे जान से मारने का प्रयास किया और हथियार दिखाकर सरपंच का चुनाव ना लड़ने की बात कहते हुए कहा कि अगर वह चुनाव लड़ेगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की हुई मौत

यह भी पढ़ें- किसानों के हित में सरकार का फैसला, दस दिन पहले शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद
महिला ने बताया कि उसका देवर मुरारी एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो गांव में सरेआम हथियार लेकर घूमता है लेकिन लोग उसके खिलाफ शिकायत नहीं करते। अब महिला ने पुलिस को फरियाद लगाई है कि वह और उसके परिवार को मुरारी से खतरा बना हुआ है वह उनसे कह कर भी गया है कि जैसे ही मौका लगेगा तो वह उन्हें जान से मार देगा।

पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी मुरारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस आरोपी तक अभी तक नहीं पहुंच पाई है। इसको लेकर महिला बार-बार फरियाद लगाते हुए यही कह रही है कि उनपर आरोपी मौका पाकर कभी भी हमला कर सकता है।