Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

पंजाब में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी...सनी दियोल और हेमा मालिनी सहित ये नाम शामिल

Written by  Vinod Kumar -- February 03rd 2022 06:01 PM
पंजाब में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी...सनी दियोल और हेमा मालिनी सहित ये नाम शामिल

पंजाब में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी...सनी दियोल और हेमा मालिनी सहित ये नाम शामिल

punjab assembly election 2022: पंजाब में अपने लिए सियासी जमीन तलाश रही बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी, हरदीप पुरी, अनुराग ठाकुर, जेपी नड्‌डा, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी का नाम शामिल है। इसके अलावा हेमा मालिनी और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल भी इस लिस्ट में हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, सोम प्रकाश और अविनाश राय खन्ना का नाम भी लिस्ट में शामिल है। सबसे अहम हरजीत ग्रेवाल का नाम है, जो किसान आंदोलन के समय खुलकर किसान संगठनों के खिलाफ और कृषि कानूनों के पक्ष में बयानबाजी करते रहे। उनकी राजपुरा से टिकट काट दी गई थी। हालांकि अब वह पंजाब में बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 5 जनवरी को फिरोजपुर में चुनाव रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। हालांकि रास्ते में हाइवे ब्लॉक होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा। वह करीब 20 मिनट तक फिरोजपुर के गांव प्यारेआणा के फ्लाईओवर पर खड़े रहे, इसके बाद उनकी सुरक्षा चूक का भी मुद्दा उठा। इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सेवामुक्त जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में जांच भी कराई जा रही है। सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब में चुनाव रैली के लिए 7 या 8 फरवरी को आ सकते हैं। हालांकि अभी उनकी रैली की जगह तय नहीं है। भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है। बता दें कि बीजेपी इस बार पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल (मान) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।


Top News view more...

Latest News view more...