Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

चार पूर्व विधायकों की ज्वाइनिंग के साथ ही BJP का प्रदेश स्तरीय प्रचार अभियान शुरू

Written by  Arvind Kumar -- October 06th 2019 10:51 AM -- Updated: October 06th 2019 10:52 AM
चार पूर्व विधायकों की ज्वाइनिंग के साथ ही BJP का प्रदेश स्तरीय प्रचार अभियान शुरू

चार पूर्व विधायकों की ज्वाइनिंग के साथ ही BJP का प्रदेश स्तरीय प्रचार अभियान शुरू

रोहतक। (अंकुर सैनी) रोहतक से बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद रोहतक पहुंचे और चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया। रोहतक तिलिहार लेक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चार पूर्व विधायकों को भाजपा में शामिल करवाया। [caption id="attachment_347028" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal 3 चार पूर्व विधायकों की ज्वाइनिंग के साथ ही BJP का प्रदेश स्तरीय प्रचार अभियान शुरू[/caption] चुनाव प्रचार अभियान के पहले दिन दो बार कैबिनेट मंत्री एवं बादली से पांच बार विधायक रहे स्वर्गीय चौधरी धीरसिंह का परिवार, युवा नेता अरविंद गुलिया,अभिषेक गुलिया, बरवाला विधानसभा के पूर्व इनेलो विधायक वेद नारंग, गुहला-चीका से विधायक रहे फूलसिंह खेड़ी, हरियाणा सरकार में मंत्री रहे व रतिया से पूर्व विधायक रामस्वरूप रामा को मुख्यमंत्री ने बीजेपी में शामिल करवाया है। यह भी पढ़ें : प्रदेश में 5 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के कई स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार [caption id="attachment_347027" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal 2 चार पूर्व विधायकों की ज्वाइनिंग के साथ ही BJP का प्रदेश स्तरीय प्रचार अभियान शुरू[/caption] इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। आज प्रदेश के अभियान को रोहतक से शुरू कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज पूर्व विधायकों और युवा नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर पार्टी को मजबूत किया है।

कांग्रेस के बिखराव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, "काग्रेस की फितरत है, ये चार लोग इकट्ठे नहीं रह सकते। हमेशा एक दूसरे के विरोध में रहे हैं, राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र में भी यही हाल है। कांग्रेस खानदानी और परिवारवाद की पार्टी है और हमने वंशवाद को नकारा है।"
---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...