Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

आज होगी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा

Written by  Arvind Kumar -- March 11th 2020 10:28 AM
आज होगी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा

आज होगी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा

नई दिल्ली। राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। आज पार्टी इन नामों की घोषणा कर सकती है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है। ऐसे में पार्टी आज या कल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। बता दें कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीआईसी) ने राज्यसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं। [caption id="attachment_394556" align="aligncenter" width="696"]Rajya Sabha Election | BJP to announce Rajya Sabha candidates today आज होगी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा[/caption] गौरतलब है कि 26 मार्च को राज्यसभा के लिए 17 राज्यों की 55 सीटों पर चुनाव होने हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है। नामांकन पत्रों की छंटनी 16 मार्च को होगी। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2020 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इन दोनों पदों के लिए मतदान 26 मार्च, 2020 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतों की गणना उसी दिन सायं 5 बजे की जायेगी। यह भी पढ़ें: राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू, 26 को होगा मतदान ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...